December 26, 2024

विस्‍फोट की गूंज दिल्‍ली तक पहुंचाना चाहते थे आतंकी, CRPF ने आतंकियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम

elevated rod

नई दिल्‍ली,13 जून(इ खबरटुडे)। जम्‍मू-कश्‍मीर में लगातार हो रहे हमलों के बीच आतंकी संगठन अब घाटी में एक बड़े हमले की फिरांक में लगे हैं. आतंकी एक ऐसा धमाका करना चाहते हैं, जिसमें धमाका जम्‍मू-कश्‍मीर में हो और उसकी गूंज दिल्‍ली में सत्‍ता के गलियारे तक पहुंच सके. आतंकियों के इन नापाक इरादों में IED (इंप्रोवाइज्‍ड एक्‍सप्‍लोसिव डिवाइस) ब्‍लास्‍ट के जरिए सुरक्षाबलों के पूरे काफिले को उड़ाना भी शामिल है.

आतंकियों ने बुधवार को अपने इस मंसूबों को पूरा करने के लिए एक षणयंत्र भी रचा. गनीमत रही कि आतंकियों के इस षणयंत्र के बाबत CRPF को समय रहते पता लग गया. जिसके बाद CRPF और J&K पुलिस की टीम को आतंकियों के मंसूबों को विफल करने में ज्‍यादा देर नहीं लगी. सूत्रों की माने तो आतंकियों के मंसूबों को विफल करने में CRPF अगर थोड़ा सा भी देर कर देती, आतंकी दर्जनों जवानों की जान लेने में सफल हो जाते.

आवंतीपुर रोड पर बिछाया था कई किलो विस्‍फोटक
सुरक्षाबल के सूत्रों के अनुसार आतंकियों को पता है कि बाहू त्राल के आवंतिपुरा रोड से लगातार सुरक्षाबलों के काफिलों का आवागमन बना रहता है. सुरक्षाबलों के इन काफिलों को अपना निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने बाहूत्राल की इस रोड पर IED ब्‍लास्‍ट करने की साजिश रची. साजिश के तहत आतंकियों ने अवंतीपुरा रोड को काजीगुंड रेलवे स्‍टेशन से जोड़ने वाले लिंक रोड पर IED लगा दिया. यह IED करीब पांच किलो विस्‍फोटक से बना था. आतंकियों को पता था कि CRPF के वाहन पीकेट पार्टियों को लेकर वहीं से गुजरती हैं.

आतंकियों का मंसूबा गाड़ी में मौजूद CRPF की पीकेट पार्टियों को एक साथ उठाना था. गनीमत रही कि CRPF की 185वीं बटालियन की फुट पेट्रोलिंग टीम को इस IED के बारे में पता चल गया. जिसके बाद CRPF के अधिकारियों ने तत्‍काल इसकी जानकारी J&K पुलिस के साथ साझा की. CRPF और J&K पुलिस की संयुक्‍त टीम तत्‍काल मौके पर पहुंची और इस IED को डिएक्टिवेट कर नष्‍ट कर दिया.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds