January 5, 2025

विमल छिपानी अभियोजक तथा हेमेन्द्र गोयल अपर लोक अभियोजक नियुक्त

vimal chhipani

रतलाम,18 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता विमल छिपानी को राज्य शासन द्वारा जिले का लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। शासकीय अधिवक्ता के रुप में नियुक्ति के लिए कांग्रेस से जुडे अनेक अभिभाषक प्रयासरत थे,लेकिन राज्य शासन की ओर से श्री छिपानी को शासकीय अधिवक्ता एवं लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार आलोट के अभिभाषक हेमेन्द्र कुमार गोयल को आलोट के लिए अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। दोनो नियुक्तियां एक वर्ष की अवधि के लिए की गई है। विधि एवं विधायी विभाग के सचिव गोपाल श्रीवास्तव द्वारा जारी यह आदेश शुक्रवार शाम को आन लाईन हुआ।

You may have missed