September 22, 2024

विभागीय कर्मचारियों द्वारा एमसीटीएस प्रविष्ठि न करने पर होगी विभागीय कार्यवाही

इंद्रधनुष के सात रंग ,टीकाकरण के संग

रतलाम 06 अगस्त (इ खबरटुडे)।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि रतलाम जिले में स्वास्थ विभाग अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम में जन सामान्य द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया जाता है। जिससे बच्चों की बिमारियों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है।

मुख्य रूप से सात प्रकार की बिमारियों से बचाव के लिये टीके लगाये जाते है। बीसीजी का टीका-क्षय रोग से बचाता हैं, पेंटावेलंेंट का टीका-टीटीनस, डीपथेरिया, परट्युसिस, हैपेटाईटीस-बी, हिमोफिलस इंन्फ्लुएंजा आदि बिमारियों से बचाता है। इसी प्रकार नौ माह में लगने वाला खसरे का टीका खसरे की बिमारी से बचाव करता है खसरे की टीके के साथ-साथ बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया जाता है। इस घोल को नौ माह से पॉच वर्ष तक छः माह के अंतराल से पिलाने से बच्चों को रतौंधी नामक बिमारी नहीं होती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढोत्तरी होती है।

वास्तव में टीकाकरण की शुरूआत गर्भावस्था के समय गर्भवती महिला को दो टीके टीटीनेस के एक माह के अंतराल पर लगने के साथ हो जाती है। इस टीकाकरण के साथ ही गर्भवती माता को एमसीटीएस नम्बर जनरेट कर दे दिया जाता है। इसी प्रकार बच्चे के जन्म पर भी एमसीटीएस नम्बर दिया जाता है। इस नम्बर के माध्यम से ही बच्चे के टीकाकरण की वास्तविक स्थिति का पता लग सकता है।

ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य एएनएम द्वारा किया जाता है। अतः सभी पालकों से आग्रह किया गया हैं कि वे अपने बच्चों के लिये आवश्यक सभी टीके अनिवार्य रूप से समय पर लगवाये। मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड में टीकाकरण से संबंधित जानकारियों के साथ-साथ बच्चों के पोषण स्थिति का पता पालक अपने स्तर पर लगा सकते हैं इस संबंध में सभी स्वास्थ सेवा प्रदाताओं को सभी माताओं एवं बच्चों को शत प्रतिशत टीके लगाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। टीकाकरण की उपलब्धि, एमसीटीएस प्रविष्ठि की उपलब्धि कम होने की दशा में नियमानुसार कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। उल्लेखनीय हैं कि कलेक्टर जिला रतलाम द्वारा साधिकार अभियान के द्वितीय चरण में टीकाकरण को मुख्य कार्य के रूप में चिन्हित किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण को हर बच्चे का अधिकार मानते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

You may have missed