November 18, 2024

वाराणसी में राहुल व अखिलेश के रोड शो पर पथराव, भिड़े भाजपा-सपा समर्थक

वाराणसी,04 मार्च(इ खबरटुडे)। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में शनिवार को बड़े-बड़े नेताओं का जमघट लगा है। पीएम मोदी के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी का रोड शो शुरू हुआ। लेकिन इसके शुरू होने के कुछ समय बाद ही भाजपा और सपा समर्थकों में झड़प हो गई। वहीं खबर है कि रोड़ शो पर पत्थर और चप्पल भी फेंके गए।

जानकारी के अनुसार जब राहुल और अखिलेश का रोड शो शहर के चौका घाट से होकर गुजर रहा ता तब भाजपा और सपा के समर्थकों के बीच विवाद शुरू हो गया और समर्थक आपस में भिड़ गए। जानकारी यह भी है कि इसी इलाके में कुछ घरों से रोड शो पर पत्थर और चप्पल भी फेंके गए। हालांकि गनीमत यह थी कि घटना के वक्त अखिलेश और राहुल का कारवां कुछ दूरी पर था।
बताया जा रहा है कि जिन मकानों से पत्थर फेंके गए उन पर भाजपा के झंडे लगे थे। पत्थर गिरने के बाद भारी भीड़ दोनों मकानों की तरफ दौड़ी मगर पुलिस ने दोनों मकानों को घेरकर अपने कब्‍जे में ले लिया। यहां से कुछ आगे बढ़ने के बाद अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी इस रोड शो में शामिल हो गईं। इन दोनों का यह रोड शो शनिवार दोपहर 3 बजे पुलिस लाइंस स्थित अंबेडकर प्रतिमा से शुरू हुआ जो बीएचयू गेट लंका स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर खत्म होगा।

15 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में यह दोनों भी अपनी ताकत दिखाएंगे। जब राहुल और अखिलेश रोड शो कर रहे थे तब मायावती जनपद के रोहनिया स्थित जगतपुर डिग्री कॉलेज में वह विशाल सभा को संबोधित कर रही थीं। जो वाराणसी में रोड शो करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री भदोही में 2 चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे और राहुल वाराणसी में ही 2 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं के इस रोड शो में भारी संख्या में समर्थक उमड़ पड़े हैं।

You may have missed