November 15, 2024

लोकसंतश्री ने प्रदान किया मोहनखेड़ा म्यूजियम में मंदिर निर्माण का मुहूर्त

रतलाम,10 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। जयन्तसेन धाम में सोमवार को शुभ कार्यों की शुरूआत के मुहूर्त की धूम रही। लोकसंत, आचार्य, गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. ने मोहनखेड़ा जयन्तसेन म्यूजियम में सीमंधर स्वामी जिनमंदिर और पालीताणा में यतीन्द्र भवन विहार धाम बनाने के खनन मुहूर्त प्रदान किए।
इससे पूर्व विभिन्न ट्रस्टों ने रतलाम में ऐतिहासिक चातुर्मास आयोजित करने पर चातुर्मास आयोजक व राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप का अभिनन्दन किया। लोकसंतश्री ने परमार्थ के कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।
लोकसंतश्री से रतलाम के लालचन्द, रतनलाल सुराना परिवार ने जयन्तसेन म्यूजियम मोहनखेड़ा में जिनमंदिर निर्माण के लिए खनन (भूमिपूजन) का मुहुर्त प्रदान करने की विनती की, जिस पर 10 नवंबर 2016 का मुहूर्त प्रदान किया गया। इसी प्रकार पालीताणा में भवन निर्माण के लिए 16 जनवरी 2017 का मुहूर्त प्रदान किया गया। राज राजेन्द्र श्वेताम्बर जैन तीर्थ दर्शन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट और राज राजेन्द्र जयन्तसेन मिलापचन्द चौधरी ट्रस्ट ने चातुर्मास आयोजक का सम्मान कर रतलाम चातुर्मास को अविस्मरणीय बताया। ट्रस्ट के मिलापचन्द चौधरी, मुकेश जैन, वीरेन्द्र राठौर, राजेन्द्र गंगवाड़ा, प्रकाश तलेसरा, धर्मचंद वोरा, मोतीलाल हरण, राजेन्द्र भंडारी, दिनेश मामा आदि मौजूद रहे।

अनुशासन से चलता है जिनशासन: मुनिराजश्री
लोकसंतश्री की निश्रा में जयन्तसेन धाम में शाश्वती सिद्धचक्र नवपद ओलीजी की आराधना निरंतर चल रही है। सोमवार को मुनिराजश्री निपुणरत्न विजयजी म.सा. ने आचार्य पद की महत्ता बताते हुए कहा कि जिनशासन की प्रभावना में आचार्य जीवन पर्यन्त लगे रहते है। यह शासन अनुशासन से चलता है, किसी की इच्छा से नहीं चलता। जिनशासन जिसके भी हृदय में प्रकट होता है, वहां अनुशासन आ जाता हैं। अनुशासन और जिनशासन एक-दूसरे के पर्याय है। हमे यह शासन सहज नहीं मिला है। इसके लिए कई लोगों ने बलिदान दिए है।
उन्होंने कहा कि जो आचार्य अपना संपूर्ण जीवन जिनशासन की प्रभावना में लगा देते है, उन्हें यह कहने में कभी भी संकोच नहीं करना चाहिए कि हम जिनशासन की प्रभावना के लिए सदैव तैयार है। इससे व्यक्ति ऋण मुक्त होता है। अंत मंे दादा गुरूदेव की आरती का लाभ नवीन कुमार, अंजारीमलजी परिवार गंटूर वाले ने लिया।

You may have missed