December 24, 2024

लाकडाउन का उल्लंघन करने पर दस अलग अलग मामलों में तीस व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

download

रतलाम,24 अप्रैल(इ खबरटुडे)। जिला प्रशासन द्वारा लाकडाउन में दी गई ढील का लोगों ने जमकर दुरुपयोग किया और अनेक किराना दुकानों पर भारी भीड जमा हो गई। कई लोग बिना मास्क लगाए बाहर निकले और दवाईयों के परिवहन के लिए तैनात वाहन में यात्रियों को इन्दौर से रतलाम लाया गया। ऐसे अनेक मामलों में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीस व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए हैैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के विभिन्न थानों में लॉकडाउन उल्लंघन के दस प्रकरण दर्ज किए गए हैैं। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पर सांवलिया किराना दुकान के संचालक सांवरलाल पिता शंकरलाल व्यास नि.जवाहर नगर और सुभाष किराना दुकान के संचालक चन्द्रप्रकाश उपाध्याय नि.धनजीबाई का नोहरा की दुकानों पर भारी भीड एकत्रित थी और सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। उक्त दोनो दुकान संचालकों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा राजीव नगर निवासी जीतू पिता नारायणलाल यादव द्वारा फेसबुक पर अश्लील सामग्र्री पोस्ट करने पर धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।
इसी प्रकार माणकचौक पुलिस ने अजय किराना के संचालक मधुसूदन सेवनिया और अन्य नौ किराना दुकान संचालकों के विरुद्ध अपनी दुकानों पर भारी भीड एकत्रित करने और सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन नहीं करने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। स्टेशन रोड पुलिस थाना क्षेत्र में सागर पिता कांतिलाल वर्मा नि.शहरसराय तथा अन्य 6 व्यक्ति बगैर मास्क लगाए घुम रहे थे। मास्क लगाना अनिवार्य घोषित किया जा चुका है। बगैर मास्क लगाए घूमना धारा 144 का उल्लंघन है। उक्त सातों व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है। इसी प्रकार पिपलौदा पुलिस ने सुखेडा चैक पोस्ट पर एक दोपहिया वाहन पर तीन व्यक्ति सवार होकर बगैर मास्क के घूमने पर राकौदा निवासी विष्णु गायरी 30,बलवन्तसिंह राजपूत 35 और बबलू बलाई 35 के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। स्टेशनरोड पुलिस थाना क्षेत्र में होमगार्ड कालोनी निवासी राकेश पिता हीरालाल और दिलीप पिता हीरालाल लाकडाउन में सब्जी विक्रय कर रहे थे। उक्त दोनों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। दीनदयाल नगर पुलिस ने आरोपी कृष्णा पिता शंकरलाल टाक 36 नि.बिरीयाखेडी तथा सुमेरसिंह राजपूत,्र आयुष पिता पुरुषोत्तम बुजके नि.शिवनगर के विरुद्ध लाकडाउन उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए हैैं।

दवाईयों के वाहन में सफर करते पकडा

जिले की सीमाओं को पूरी तरह सील किए जाने के बाद इन्दौर व अन्य शहरों तक जाना या वहां से आना बेहद कठिन हो गया है। ऐसे में अन्य स्थानों से रतलाम आने के इच्छुक लोग पेपर वाहन या दवाईयों के वाहन के जरिये जिले में घुसने की कोशिशें कर रहे हैैं। पूर्व में दो पेपर वाहन ऐसे पकडे जा चुके है जिनमें लोगों को बैठाकर लाया जा रहा था। अब दवाईयां ला रहे वाहन में यही कहानी सामने आई है।

सालाखेडी चौकी पर पुलिस की तलाशी के दौरान इन्दौर से दवाईयां लेकर आ रहे एक वाहन में सवार होकर इन्दौर से रतलाम आ रहे दो व्यक्तियों को पकडा गया। ड्रग इंस्पेक्टर सारिका अग्र्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजस्व कालोनी निवासी तेजकुमार श्रीमाल,डीडी नगर निवासी बलराम लिम्बोला और वाहन चालक पंकज चौहान को पकडा। इन सभी के विरुद्ध भादवि की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds