December 26, 2024

रोड शो के बाद भाषण में मोदी ने कहा मुझे काशी का प्‍यार मिला

modi in gujrat

वाराणसी,04 मार्च(इ खबरटुडे)। वाराणसी में दिन भर चले रोड शो के बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाउन हॉल में सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्‍होंने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्‍होंने कहा कि मैं नियमों को मानने वाला व्‍यक्ति हूं। मुझे काशी के सांसद होने के नाते जनता का आर्शीवाद मिला है।

मुझ पर लगाई गई रोक के बावजूद काशी के लोगों ने मुझे प्‍यार दिया। मुझे भारी बहुमत से विजयी बनाया। उन्‍होंने कहा कि मैं अभी तो जा रहा हूं लेकिन कल वापस लौटकर आउंगा। मैं भले ही पीएम हूं लेकिन आज भी बीजेपी का कार्यकर्ता हूं।

प्रधानमंत्री के भाषण से पहले जब भीड़ ने जब मोदी-मोदी के नारे लगाए तो उन्होंने कहा कि कृपया मुझे बोलने दीजिए क्योंकि मुझे जल्दी दिल्ली पहुंचना हैं। वाराणसी के टाउन हाल में भाषण के दौरान मोदी ने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र होने के कारण यहां के लोगों का दर्शन करना मेरा सौभाग्य है। यहां मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी भाषा में की। प्रधानमंत्री ने 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी रैली को रद्द करने का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय स्थानीय प्रशासन में वाराणसी में मेरी रैली रद्द कर दी थी। उन्होंने कहा कि पता नहीं यहां के मजिस्ट्रेट पर तब उस समय किस तरह का दबाव था। तभी से मैं चाहता था कि समय निकालकर काशी के लोगों का दर्शन जरूर करूंगा।

काशी में मैं अपने भीतर के कार्यकर्ता को जिंदा रखने का अवसर खोजता रहता हूं। काशी मेरे लिए राजनीतिक क्षेत्र नहीं हैं। मैं बडोदरा का भी सांसद बन सकता था, लेकिन काशी का कार्यक्षेत्र इसलिए बनाया ताकि दुनिया के इस सबसे पुराने शहर को अपनी आन बान व शान वापस दिला सकूं। यदि ये कर सका तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा।

मोदी ने अपने भाषण में कहा अमेरिका के बोस्टन शहर में एक गली है, जिसे काशी के नाम से ही जाना जाता है। काशी के बारे में ऐसी बातें जानकर गर्व होता है। काशी अपने आप में मानव जाति के लिए संदेश है, मानवता का प्रतीक है। जब से सांसद के नाते काशी ने मुझे काम दिया है, तब से यहां के लिए मैं अनेक काम कर रहा हूं , क्योंकि आपने मुझे सेवा का मौका दिया है, जिससे में धन्य महसूस कर रहा हूं।

मोदी ने कहा कि अटलजी की सरकार के समय से रिंग रोड का काम अटका हुआ था। आज जानते हैं कि इसका काम अब शुरु हो चुका है। काशी के आसमान को तारों से मुक्ति दिलाई है। यहां अंडरग्राउंड वायरिंग का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे एक लाख लोगों का लाभ मिलेगा। इसके अलावा मोदी ने वादा किया कि काशी को 24 घंटे बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग बिजली होने का दावा करते थे, आज उन्हीं के रोड शो में बिजली गुल हो गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई माने या न माने ईश्वर की ताकत जरूर होती है, भगवान भोलेनाथ ने आज इसके सबूत भी दे दिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds