December 25, 2024

राहुल गांधी पर विदेश मंत्री का पलटवार, बताया- क्यों सीमा पर जवानों ने नहीं चलाए हथियार

s jaishankar

नई दिल्ली,18 जून (इ खबरटुडे)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को करारा जवाब दिया है. जयशंकर ने राहुल गांधी के उस ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने सरकार से पूछा था कि गलवान में सिपाहियों (India-China Border Dispute) को निहत्थे क्यों भेजा गया? विदेश मंत्री ने ट्वीट में लिखा- ‘हमें सीधे तथ्यों को समझ लेना चाहिए. सीमा पर तैनात सिपाही हमेशा हथियार साथ रखते हैं. खासकर तब जब वे अपनी जगह को छोड़ते हैं. 15 जून को गलवान घाटी में तैनात जवानों ने भी कुछ ऐसा ही किया. लेकिन लंबे समय से (1996 और 2005 के समझौते के अनुसार) एलएसी पर फेसऑफ के दौरान हथियारों का इस्‍तेमाल नहीं होता है.’

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर सीमा विवाद पर हमला बोल रहे हैं. राहुल ने हाल ही में एक वीडियो जारी करते हुए पूछा, ‘भाइयों और बहनों, चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है. मेरा सवाल है कि इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा. कौन जिम्मेदार है. धन्यवाद.’

आपको बता दें कि राहुल गांधी के सैनिकों को लेकर पूछे गए सवाल का बीजेपी ने भी करारा जवाब दिया था. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘राहुल गांधी कांग्रेस सरकार के समझौते भूल गए. उन्हें भारत-चीन विवाद की समझ नहीं है. विपक्ष की राजनीति से देश में गुस्सा है. प्रधानमंत्री पर हमला, देश पर हमला है. सर्वदलीय बैठक से पहले पीएम पर सवाल क्यों?’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds