January 24, 2025

राहुल गांधी के ‘मिशन मध्यप्रदेश’ की शुरुआत,भोपाल में रोड शो

rahul road show

भोपाल,17 सितम्बर(इ खबरटुडे)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ‘मिशन मध्यप्रदेश’ की शुरुआत कर दी है. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस संकल्प यात्रा निकाल रही है, इसी यात्रा के दौरान राहुल ने भोपाल में रोड शो किया.

रोड शो के दौरान राहुल गांधी रास्ते में एक जगह रुके और चाय-समोसे का आनंद उठाया. इस दौरान राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहे. राहुल के पास इस ब्रेक के दौरान कई युवा भी आए और उनके साथ सेल्फी ली.

कांग्रेस द्वारा इसका वीडियो भी ट्वीट किया गया. लेकिन वीडियो के अंत में जैसे ही राहुल की नज़र कैमरे पर जाती है वह हल्की-सी स्माइल करते हैं और फिर आंख मारते हैं. अब इस आंख मारने की कहानी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रही है.

वीडियो में राहुल गांधी लगातार सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि चीन में रोजगार पैदा करते राहुल गांधी. गौरतलब है कि राहुल गांधी कई बार ये कहते आए हैं कि मेक इन इंडिया फेल रहा है, जब भी हम देश में कोई सेल्फी लेते हैं तो चीन वालों को रोजगार मिलता है.

… जब संसद में मारी थी आंख

बता दें कि संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिए गए भाषण के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंख मारी थी. इसके बाद ये सोशल मीडिया पर काफी बड़ा मुद्दा बना था.

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में राहुल गांधी के आंख मारने का मज़ाक बनाया था. उस दौरान राहुल ने जब अपना भाषण खत्म किया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने गए थे. और जब वापस आकर अपनी सीट पर आकर बैठे और अपने किसी सहयोगी सांसद की तरफ देखकर आंख मारी.

सिर्फ इतना ही नहीं जब 2014 में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के दौरान ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था. तब भी राहुल जब नतीजों के बाद मीडिया से बात करने आए थे, उन्हें आंख मारते हुए देखा गया था.

You may have missed