December 24, 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन निकला

rsspath

कराहल,22जनवरी(इ खबरटूडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन रविवार को कराहल में निकला। उद्घोष पर 300 से ज्यादा आरएसएस कार्यकर्ता कदमताल करते हुए कस्बे के हर मुख्य स्थल से निकले। उत्कृष्ट स्कूल कराहल से शुरू करिदयादेह चौराहा, मेन बाजार, गणेश बाजार, कुशवाह मोहल्ला, बस स्टैंड होते हुए वापस उत्कृष्ट स्कूल में पहुंचा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता संघ प्रवक्ता रामवीर सिंह कौरव ने कहा कि आरएसएस की स्थापना हिंदू समुदाय को एकजुट करने के लिए 1925 में हुई। तभी से आरएसएस के करोड़ों संघ कार्यकर्ता इसी काम में लगे हैं। कार्यक्रम में संघ के जिला संघचालक रामलखन नापाखेड़ली, संच संचालक गणेशराम मालवीय भी शामिल हुए

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds