रात आठ बजे के बाद कोचिंग लगाई तो विद्यार्थियों को घर छोड़कर आना होगा
भोपाल,06 नवंबर (इ खबरटुडे)। राजधानी में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद अब सरकार ने कोचिंग संस्थानों और निजी हॉस्टलों पर भी नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार जल्द ही कोचिंग संस्थानों के संबंध में नियम बनाने जा रही है। नियम के तहत रात आठ बजे के बाद यदि कोचिंग क्लास कक्षाएं चलाते हैं तो उन्हें विद्यार्थियों को घर तक भी छोड़ना होगा।
स्कूल और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने सोमवार को मीडिया को बताया कि सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण करने का फैसला किया है। इस संबंध में नए नियम तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोचिंग संस्थान रात आठ बजे से पहले कक्षाएं खत्म कर दें।
यदि आठ बजे के बाद कक्षाएं लगानी ही हैं तो विद्यार्थियों की सुरक्षा और उन्हें घर छोड़ने की जिम्मेदारी कोचिंग संस्थानों की होगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों एमपी नगर जोन-2 स्थित एक कोचिंग से लौटते वक्त छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। जोशी ने कहा कि कोचिंग संस्थान अलग-अलग शिफ्ट में कक्षाएं चलाते हैं। कोचिंग संस्थान छात्राओं की कक्षाएं रात आठ बजे से पहले खत्म कर दें। आठ बजे के बाद लड़कियों के लिए कक्षाएं न लगाएं।
जोशी ने कहा कि कोचिंग संस्थानों को एक मोबाइल एप बनाना होगा, जिसमें बच्चे के घर से कोचिंग निकलने का समय और कोचिंग से घर निकलने का समय दर्ज हो। इसके जरिए विद्यार्थियों की लोकेशन ट्रेस हो सके।