January 24, 2025

राजीव नगर मे चाकू बाजी मे तीन युवको की मौत

whatsapp-image-2016-11-08-at-12-18-21-am

रतलाम 08 नवम्बर(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले के राजीव नगर क्षेत्र मे सोमवार रात 10:30 बजे दो गुट मे हुए सर्घष मे तीन युवको की चाकू मार कर हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि मरने वाले दो युवक सगंे भाई है। तीनो ही युवक राजीव नगर के निवासी है। इन तीनो के साथ अन्य साथी थे जो इस सर्घष मे घायल हुए है। घायलो को जिला अस्पताल लाया गया । जिनमे से गभीर रुप से घायल तीन युवको की मौत हो चुकी है।

 

हमला करने वाले कुल चार लोग
सूत्रो के अनुसार मरने वाले युवक आन्नद पिता खेमचंन्द चावड़ा उम्र 24 वर्ष, दौलत पिता खेमचंन्द चावड़ा उम्र 27 वर्ष, धर्मेश पिता रतन उम्र 25 वर्ष की मौत हो चुकी है। पुलिस सूत्रो के अनुसार हमला करने वाले युवको मे से एक का नाम राहुल दुसरे का जटा बताया जा रहा है। हमला करने वाले कुल चार लोग थे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

घटना उस समय की है। जब  आनंद पिता खेमचंद चावड़ा (24) निवासी राजीवनगर जवाहरनगर मुक्तिधाम के पास खड़ा था। तभी आरोपी राहुल और जटा तथा दो अन्य साथी दो बाइकों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए चाकू दिखाया । आनंद ने कहा कि गालियां क्यों दे रहे हो। इस पर जटा ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आनंद का बड़ा भाई दौलत (27) व चचेरा भाई धर्मेश पिता रतनलाल (25) बीच-बचाव करने लगे। तभी आरोपियों ने उन पर भी चाकुओं से हमला बोल दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना मिलने पर एसपी अविनाश शर्मा, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, औद्योगिक क्षेत्र टीआई राजेशसिंह चौहान, स्टेशन रोड टीआई अजय सरवान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुंचा।  अस्पताल मे म्रतकांे के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed