January 24, 2025

राजस्‍थान बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष मदनलाल सैनी का निधन, AIIMS में चल रहा था इलाज

MDN

जयपुर,24जून (इ खबर टुडे)।राजस्‍थान भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष मदनलाल सैनी का निधन हो गया है। वे बीमार थे। दिल्‍ली के एम्‍स में उनका इलाज किया जा रहा था। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, “बीजेपी राजस्थान के अध्यक्ष मदन लाल सैनी जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। मेरी प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं। आत्मा को शांति मिले। ”

वे राज्यसभा सदस्य भी थे. राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन के चलते राज्यसभा की कल की कार्यवाही स्थगित रहेगी. मदन लाल (75) सैनी की पिछले कई दिनों से सेहत खराब थी. वहीं उनको दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका आज निधन हो गया.

 

खराब सेहत के चलते राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी हाल ही में उनसे मिलने पहुंची थी. वहीं सैनी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया.

You may have missed