राजस्थान में सख्ती अब दूसरे राज्यों से बिना इजाजत आवाजाही पर 7 दिन तक पाबंदी,
जयपुर,10जून (इ खबर टुडे)। अनलॉक-1 के 10 दिन में कोरोना के 2537 केस बढ़ने की वजह से राजस्थान सरकार ने सख्ती कर दी है। अब दूसरे राज्यों से बिना इजाजत आवाजाही पर 7 दिन तक पाबंदी रहेगी। हालांकि, पहले सीमाएं सील करने की बात कही गई, लेकिन एक घंटे बाद ही कहा गया कि आवाजाही को सील नहीं बल्कि नियंत्रित किया जाएगा। बॉर्डर क्रॉस करने के लिए पास की जरूरत पड़ेगी। सभी टोल नाकों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। राज्य में 31 मई तक 8 हजार 831 केस थे, अब11 हजार 368 हो गए हैं।
बुधवार सुबह 123 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें से 40 जयपुर में, 34 भरतपुर में, पाली-सीकर में 11-11, झुंझुनू में 9, नागौर में 5, कोटा में 3, अलवर में 2, बाड़मेर-भीलावाड़ा-बीकानेर-बूंदी-गंगानगर-झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्य से आए 2 लोग भी पॉजिटिव मिले। उधर, जोधपुर में 1 मरीज की मौत हो गई। राज्य में अब तक 256 लोगों की मौत हो चुकी है।
जयपुर: एक मरीज रिकवरी के बाद दोबारा संक्रमित हुआ
कोरोना के ऐसे मामलों ने चिंता और बढ़ा दी है। मरीज ठीक होने के बाद फिर से पॉजिटिव हो रहे हैं। डॉक्टर समझ नहीं पा रहे कि ऐसा क्यों हो रहा है? फिलहाल, मेडिकल टीम ने शुरुआती जानकारियां जुटाना शुरू कर दिया है। जवाहर नगर का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया था, बाद में रिकवर हो गया। उसे 15 मई को छुट्टी दे दी गई थी। तीन दिन पहले उसकी तबीयत फिर खराब हो गई और निमाेनिया हो गया, कोरोना जांच भी पॉजिटिव आई है।
कोरोना की रोकथाम के लिए अब रोज 40 हजार टेस्ट होंगे
चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार का पूरा ध्यान टेस्टिंग पर है। हर दिन 25 हजार टेस्ट किए जा रहे थे, अब 40 हजार का टार्गेट तय किया है। पूरे देश में अब तक 40 लाख टेस्ट हुए हैं, इनमें से 5 लाख 18 हजार 350 राजस्थान में हुए हैं।
भरतपुर: अब तक 314 मरीज ठीक हुए
सीएमएचओ ने बताया कि अब तक 314 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में अब तक 783 संक्रमित मिले हैं। नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब बिना लक्षण वाले मरीजों को घरों में ही आइसोलेट किया जा रहा है। इसके बाद मंगलवार को कोविड केयर सेंटर लगभग खाली हो गए। अब केवल 38 मरीज आरबीएम अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 6 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं।
अजमेर: 5 घंटे तक वार्ड में ही पड़ा रहा शव
जेएलएन अस्पताल के यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती दो महिलाओं की मंगलवार को मौत हो गई। इन दोनों की सैंपलिंग करवाकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए। दोपहर में रिपोर्ट निगेटिव आई। रिपाेर्ट पॉजिटिव आती तो पूरी यूनिट को बंद करना पड़ता। महिलाओं के शव 5 घंटे तक वार्ड में ही पड़े रहे। मोर्चरी में शिफ्टिंग तक नहीं हो सकी।
पाली: गाजनगढ़ टोल नाके पर 26 कर्मचारी संक्रमित
गाजनगढ़ टोल नाके पर काम करने वाले 26 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले। सभी को पाली स्थित कोविड केयर सेंटर लाया गया। उधर, एंबुलेंस में एक नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित हाे गया।
राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2,402 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1,991 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 817, पाली में 652, उदयपुर में 587, कोटा में 534, नागौर में 517, डूंगरपुर में 381, अजमेर में 377, झालावाड़ में 332, सीकर में 310, चित्तौड़गढ़ में 198, सिरोही में 211, टोंक में 175, जालौर में 172, भीलवाड़ा में 179, राजसमंद में 162, झुंझुनूं में 184, चूरू में 161, बीकानेर में 116, जैसलमेर में 90 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 112, मरीज मिले हैं।
अलवर में 171, धौलपुर में 72, दौसा में 73, बारां में 61, सवाई माधोपुर में 45, करौली में 33, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 11, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिले। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 47 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 256 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 118 की मौतें हुईं। इसके अलावा, जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 11, भरतपुर में 9, नागौर में 8, पाली में 7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।