राजस्थान में इस बार स्वाइन फ्लू से अब तक 182 की मौत
जयपुर,11 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। राजस्थान में मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू और जीका वायरस जैसी मौसमी बीमारियों का कहर जारी है। इस बार स्वाइन फ्लू से नौ अक्टूबर तक 182 लोगों की मौत हो चुकी है। नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के अनुसार राजस्थान में 30 सितंबर तक स्वाइन फ्लू के 1652 मामले सामने आ चुके थे।
वहीं देशभर में इस बीमारी के 4484 मामले सामने आए थे। इनमें से 353 की मौत हो गई थी। राजस्थान के बाद सबसे ज्यादा 1167 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां 101 लोगों की मौत हुई है।
गुजरात में 786 मामले सामने आए और 60 मौतें हुई हैं। राजस्थान में तीस सितंबर के बाद नौ अक्टूबर तक स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मामलों की संख्या 1652 से बढ़कर 1818 तथा कुल मौतें 182 हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा 822 मामले और 36 मौतें जयपुर में हुई हैं।