January 23, 2025

राजनाथ ने दिए सर्जिकल स्ट्राइक के संकेत; बोले- कुछ हुआ है, अभी बताऊंगा नहीं

rajnath simg

मुजफ्फरनगर,29 सितम्बर (इ खबर टुडे)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान में पिछले दिनों एक और सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिए जाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के साथ हाल ही में हुई बर्बरता के बदले में दो-तीन दिन पहले ही कुछ ठीक-ठाक हुआ है, लेकिन इसके बारे में आपको अभी नहीं बताऊंगा। उधर, बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि जवान की शहादत का बदला लेने के लिए कारगर कार्रवाई की गई।

मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में शुक्रवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के कार्यक्रम में गृह मंत्री ने कहा, “पड़ोसी पाकिस्तान अपनी नापाक गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा। अक्सर सामने आता है कि वह बीएसएफ के जवानों के साथ कैसा व्यवहार करता है।”

राजनाथ ने कहा कि शायद आपने कुछ देखा भी होगा। कुछ तो हुआ है। मैं बताऊंगा नहीं। यह हुआ है और ठीक-ठाक हुआ है। आप हमारा भरोसा कर सकते हैं। दो-तीन दिन पहले ही बिल्कुल सही हुआ है और आगे भी देखिएगा, क्या होगा।

पाक ने घायल जवान को अगवा कर 9 घंटे तड़पाया था

बीते दिनों सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में शहीद बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह (51) के साथ पाकिस्तानी सैनिकों ने बर्बरता की थी। उन्हें 9 घंटे तड़पाया था। उनका शव बेहद खराब हालत में मिला था। गला रेता गया था। एक टांग कटी हुई थी। आंख भी निकाली गई।

बीएसएफ जवान की पीठ पर करंट लगाने से झुलसने के निशान थे। शहीद के शरीर पर तीन गोलियां मारी गई थीं। एक गोली शुरुआती हमले में लगी थी। बाकी दो यातनाएं देने के बाद मारी गईं।

नरेंद्र अपनी टीम के साथ बॉर्डर पर लगी फेंसिंग के आगे बड़ी-बड़ी घास को काटने गए थे। तभी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई। भारतीय जवान वहां से निकल आए, लेकिन नरेंद्र लापता हो गए थे।

इससे पहले 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। तब सेना के जवानों ने 40 से ज्यादा आतंकी मार गिराए थे।

You may have missed