December 25, 2024

रतलाम:महंगी गाड़ियों से अब हो रही तस्करी, कार में 10 लाख का डोडाचूरा ले जाते युवक गिरफ्तार

mandsaur_smuggler_12_10_2019

रतलाम,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मंदसौर, नीमच, रतलाम और इन जिलों से लगे राजस्थान के प्रतापगढ़, झालावाड़ा, चित्तौड़ आदि जिलों में भी मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। पुलिस व नारकोटिक्स विभाग द्वारा हर साल करोड़ों रुपए की स्मैक, हेरोइन, डोडाचूरा, अफीम आदि पकड़े जाते हैं, इसके बाद भी मादक पदार्थों की तस्करी में कमी नहीं आ रही है।

मादक पदार्थों की तस्करी में पुलिस से बचने के लिए मंहगे वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। महंगी कारे व जीप में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। रतलाम जिले के जावरा के एक युवक को नारकोटिक्स विंग इंदौर की टीम ने दस लाख रुपए की कीमत की कार में डोडाचूरा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 45 किलो डोडाचूरा व एक कार जब्त की गई है। आरोपित युवक को शनिवार को रतलाम न्यायालय में पेश किया गया।

जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस की नारकोटिक्स विंग इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक जीजी पांडे के मार्गदर्शन में विंग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को विंग को मंदसौर में एक युवक द्वारा कार से डोडाचूरा की तस्करी करने की सूचना मिली थी।

सूचना पर विंग के मंदसौर प्रकोष्ठ की एएसपी मीना चौहान (शर्मा) के नेतृत्व में दल ने इंदौर-नीमच हाइवे पर नामली थाना क्षेत्र के भदवासा फंटे के पास घेराबंदी की। इस दौरान आरोपित सोनू उर्फ राहुल बम्बोरिया (धाकड़) पिता भेरूलाल बंबोरिया (27) निवासी नरसिंगपुरा, जावरा हालमुकाम खाचरोद रोड जावरा को कार (एमपी-43/सीए-6471) को रोककर कार की तलाशी ली गई।

 

तलाशी लेने पर कार में 45 किलो डोडाचूरा पाया पाया गया। इस पर आरोपित सोनू उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर डोडाचूरा व कार जब्त कर ली गई। जब्त डोडाचूरा की कीमत 90 हजार रुपए है। राहुल के पास से पांच हजार रुपए व आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। विंग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भोपाल) अजय शर्मा ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर एम्बुलेंस व नए महंगे वाहनों का उपयोग भी करते हैं। दो साल पहले मंदसौर-नीमच क्षेत्र में एम्बुलेंस में मदाक पदार्थों की तस्करी का मामला पकड़ा गया था। तभी खुलासा हुआ था कि एम्बुलेंस भी तस्करी में उपयोग में लाई जा रही है। यह मामला विधानसभा में भी उठा था और उसके बाद पुलिस की सख्ती के चलते एम्बुलेंस में तस्करी पर अंकुश लगा है।

अब तस्कर नए व महंगे वाहनों का उपयोग कर रहे हैं, ताकि उन्हें देखकर नहीं लगे कि उनमें मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। सोनू उर्फ राहुल को जिस कार में डोडाचूरा ले जाते पकड़ गया है। वह करीब दस लाख रुपए कीमत की है और कुछ माह पहले ही खरीदी गई है। उसने अभी तक यह नहीं बताया कि वह डोडाचूरा कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था। उसे न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds