January 26, 2025

रतलाम:जिले में गौ तस्करी करते हुए तीन महिला समेत एक युवक गिरफ्तार: देखिये वीडियो

sggh

रात को घूमते हुए मवेशियों को चुरा कर वध करना चाहते थे आरोपी

रतलाम,06जुन (इ खबर टुडे)। शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने गौतस्करी करते हुए तीन महिला समेत एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 गौवंश को छुड़ाने के बाद सभी आरोपियों को माणक चौक थाने भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख़बिर से सूचना मिली थी कि करमदी रोड पर तीन महिलाएं और एक युवक 6 गौवंश को वध के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस तुरंत वायरस लेस पर सूचना देते हुए चीता फोर्स को मोके पर भेजा। इस दौरान अधिग्रहित मैजिक वाहन पुलिस बल के साथ करमदी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची। जहा तीन महिला और एक पुरुष 6 गौवंश रस्सी से बांध कर पैदल ले जा रहे थे। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगे ,लेकिन पुलिस की घेरा बंधी के चलते कोई भी भाग ना सका।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया। पुलिस द्वारा जानकारी मांगने जाने पर आरोपियों ने अपना नाम हिना पति रघु साठिया 27 वर्षीय ,रंजना पति शेरा साठिया 30 वर्षीय ,मीना पति लालू मकवाना 52 वर्षीय एवं गोमा पिता मोहम्मद साठिया 19 वर्षीय निवासी अस्थाई पता मेघनगर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 गौवंश को छुड़वाया और गोपाल गौशाला भिजवा दिया।

आरोपियों में एक महिला पहले इन सभी गौ वंश को अपना बता रही थी ,लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती से पूछे जाने पर सच बताया । आरोपियों ने रात में शहर की सड़को पर घूमने वाले गौवंश (केड़ो) को एकत्रित किया था और अगले दिन सुबह सभी का वध करने के लिए ले जा रहे थे। लेकिन पुलिस की उचित कार्यवाही के चलते आरोपि अपनी योजना में सफल ना सके। पुलिस गिरफ्तार सभी के आरोपियों के खिलाफ गो वध परिर्षेध अधिनियम की धारा 4,6,9 तहत मामला दर्ज कर लिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=1rPoVSWDYNc

You may have missed