December 25, 2024

रतलाम:जिले में अब तक 2 इंच से अधिक वर्षा दर्ज

barish2

रतलाम,10जून (इ खबर टुडे)। जारी मानसून सत्र में जिले में 10 जून की सुबह 8:00 बजे तक लगभग 53.7 मिलीमीटर (2 इंच से अधिक) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है।

10 जून की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान जिले के जावरा वर्षा मापी केंद्र पर 26 मिलीमीटर, ताल में 62 मिलीमीटर, बाजना में 1 मिलीमीटर, रतलाम में 23 मिलीमीटर, रावटी में 2 मिलीमीटर तथा सैलाना में 54 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds