December 25, 2024

रतलाम वासियो के उपयोग एवं आवश्यकतानुसार कार्य योजना बनाई जायेगी

सांस्कृतिक गतिविधि केंद्र के रूप मे विकसित करने के लिये चर्चा

रतलाम 15 मई (इ खबरटुडे)। गुलाब चक्कर की ऐतिहासिक धरोहर सहेजने ओर उसे आकर्षक रूप देकर सांस्कृतिक गतिविधि का केंद बनाने के लिये आज गुलाब चक्कर मे जिला अधिकारियो,ं सांस्कृतिक संगठनो के प्रतिनिधियो व शहर के नागरिको ने खुलकर अपनी बात रखी
म0प्र0 वित्त विकास के अध्यक्ष श्री कोठारी ने कहा कि इस परिसर के लिये जनप्रतिनिधियो ने पूर्व मे भी योजना बनाई गई किन्तु वे मूर्तरूप न ले सकी फिर भी बेहतर होता की इसके लिये कोई प्रारूप बनता ओैर फिर उस पर चर्चा होती तो ज्यादा अच्छा होता।
महापौर सुनिता यार्दे ने शहर के विकास के लिये संवेदनशीलता जताने पर कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर को धन्यवाद देते हुए शहर विकास मे बनने वाली समस्त योजनाओ मे सहयोग हेतु आश्वस्त किया।
कलेक्टर  बी. चन्द्रशेखर ने इस अवसर पर कहा कि गुलाब चक्कर के साथ ही कालिका माता मंदिर परिसर को भी विकसित किया जायेगा। उन्होने कहा कि दोनो स्थानो के लिये एक समग्र योजना बनाई जायेगी। बनने वाली इस योजनाओ मे रतलाम वासियो की सहभागिता को सुनिश्चित किये जाने हेतु ही खुली चर्चा का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि प्रशासन का कार्य योजनाओ को मूर्तरूप देना ओर उसके लिये सभी संसाधनो का एक स्थान पर संकलन कर समन्वय स्थापित करना है । कलेक्टर ने कहा कि शहर की ऐसी योजनाओ को बनाना ओर उन्हे चलाने का कार्य नागरिको एवं उनके द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधियो का है । खुली चर्चा के प्रारंभ मे एडीएम कैलाश वानखेडे द्वारा गुलाब चक्कर परिसर मे सांस्कृतिक गतिविधि केन्द्र अंतर्गत अस्थाई मंच एवं ओपन थिएटर निर्माण संबंधि रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उन्होने कहा कि इसके माध्यम मे रतलाम के जिन कलाकारो को अपनी कला एवं प्रतिभा को प्रदर्श्ाित करने का मौका नही मिलता है उन्हे मंच उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। खुली चर्चा मे नगर के प्रबुध्दजनो ने खुलकर हिस्सा लिया और अपने विचार रखे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds