January 10, 2025

रतलाम जिले में तबादला नहीं होने के कारण आरक्षक अन्न-जल त्याग कर बैठा धरने पर

constable_on_hunger_strik_

भोपाल/रतलाम,20 जुलाई (इ खबरटुडे)। गृह जिले में तबादला नहीं होने के कारण पुलिस मुख्यालय के सामने आरक्षक मधुसुदन राठौड़ सोमवार से अन्न-जल त्याग कर धरने पर बैठ गया है।

मधुसुदन का कहना है कि उसने झाबुआ पुलिस अधीक्षक को अपने गृह जिले रतलाम स्थान्तरित करने के लिए आवेदन दिया था। इसके बजाय उसका तबादला धार कर दिया गया।

जबकि वो कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। अब जब तक उसका तबादला रतलाम नहीं हो जाता है तब तक वो मुख्यालय के बाहर धरने पर ही बैठा रहेगा।

You may have missed