January 23, 2025

रतलाम: जिले में गुरुवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

medical collage

रतलाम,30 जुलाई (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सिनसिला लगातार जारी है। गुरुवार को भी जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या 380 हो चुके है। वही 331 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।

जानकारी के अनुसार जीएमसी लेब जांच में 5 सैंपल पॉजिटिव इंदौर लैब जांच में 3 सैंपल पॉजिटिव तथा डी एच ट्रूनेट से 1 सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 9 मिले है।

पॉजिटिव आये मरीजों में रतलाम की वेद व्यास कॉलोनी के 27 वर्षीय युवक, 80 फिट रोड के 75 वर्षीय पुरुष, रामबाग के 64 वर्षीय पुरुष ,रामदेव जी की घाटी की 47 वर्षीय महिला तथा 54 वर्षीय पुरुष जावरा की उदासी की बाड़ी के 23 वर्षीय युवक, रपट रोड के 20 वर्षीय पुरुष ,काटजू मार्ग घंटाघर चौराहा के 24 वर्षीय युवक तथा 19 वर्षीय युवती के सैंपल पॉजिटिव पाई गई है।

वही गुरुवार को रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर 12 पेशेंट डिस्चार्ज किए गए गुरुवार को जो पेशेंट डिस्चार्ज हुए हैं उनमें ग्राम रत्ता खेड़ा ग्राम रिंगनोद ग्राम दंतोडिया जावरा तथा रतलाम की हनुमान रुंडी सखवाल नगर गणेश नगर के अलावा आलोट बामनिया अमरगढ़ रोड के पेशेंट सम्मिलित हैं

You may have missed