January 23, 2025

रतलाम :चेन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय ,महिला को थप्पड़ मार कर गले से खींची सोने की चेन

chain snatching

रतलाम, 26 सितंबर(इ खबर टुडे )। रतलाम शहर में लम्बे समय के बाद चेन स्नेचिंग गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया। बीती रात शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में एक महिला को तपड़ मार कर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन खींच ली। दो बत्ती पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

दो बत्ती थाने पर पदस्थ उप-निरीक्षक एन.एस मरावी से मिली जानकारी के अनुसार सपना पति विमल जैन उम्र 35 वर्ष निवासी तेजा नगर अपनी छोटी बच्ची के साथ रास्ता भटकने के कारण बीती रात फ्रीगंज रोड की ओर पहुंच गई थी। इसी दौरान फ्रीगंज रोड स्थित रामा होटल के पास पहुंचने के दौरान बाइक सवार दो बदमाश महिला की स्कूटी के बराबर अपनी बाइक लाये। इस दौरान पीछे बैठे बदमाश ने महिला को तपड़ मारते हुए उसके गले डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन खींच ली।

महिला कुछ समझ पाती की उसके पहले ही बाइक सवार बदमाश तेज गति से घटनास्थल से फ़रार हो गये। इसके बाद महिला ने अपने घर पर अपने साथ हुए हादसे की सूचना दी और दो बत्ती थाने पहुंची। महिला ने पुलिस को अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392 तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है।

You may have missed