December 25, 2024

रतलाम : घर के बाहर रखी स्कूटी में आरोपी ने लगाई आग,आरोपी फ़रार

gyarti

रतलाम ,21 जून (इ खबरटुडे)। शहर के दो बत्ती थाना क्षेत्र युवक ने एक महिला के घर के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। रहवासियों द्वारा शोर मचाये जाने पर उक्त घटना का खुलासा हुआ। स्कूटी से उठती आग की लपटे देख आस-पास के लोगो ने अपने घर से पानी लाकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी थी।

जानकारी के अनुसार भंडारी गली निवासी गायत्री पिता मोहन लाल रजवानिया 27 वर्षीय अपने घर में सो रही थी , तभी रात्रि करीब 1 बजे गायत्री की घर के बाहर अचानक हुए शोर से नीद खुल गई । गायत्री ने खिड़की से घर से बाहर की और देखा तो पता चला की किसी ने उसकी स्कूटी में आग लगा दी। गायत्री तुरंत घर के बाहर पहुंची ,

इस दौरान क्षेत्र रहवासियो ने काफी प्रयास कर गाड़ी में लगी आग को बुझाया लेकिन तब-तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। मौके पर मौजूद 18 वर्षीय अकरम ने बताया वाहन में आग उसी क्षेत्र में रहने वाले महेंद्र पिता कैलाश लौहार द्वारा लगाई गई थी। उक्त आरोपी ने वाहन में आग लगाकर काफी समय वही खड़ा रहकर अनजान बना रहा ,लेकिन पुलिस द्वारा जांच के दौरान सीसीटीव फुटेज में आरोपी की पोल खुल गई। जिसके बाद गायत्री ने दो बत्ती थाने पर पहुचकर आरोपी महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

आरोपी पहले ही दे चुका था युवती को धमकी
पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी से दो दिन पूर्व ही वाहन पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था ,इस दौरान आरोपी महेंद्र ने युवती से कहा की इस गाड़ी को में चलाने लायक नहीं छोडूंगा। इस विवाद के अलगे ही दिन महेंद्र ने युवती के वाहन में आग लगा दी। पुलिस द्वारा आरोपी महेंद्र के खिलाफ धारा 435 और 436 तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुँचती उसके पहले ही आरोपी घटना स्थल से फ़रार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds