mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम : कोरोना वायरस सक्रिय ,आज भी 25 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

रतलाम,01 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल बीते दिनों के मुकाबले वर्तमान में नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या में कमी आई है। लेकिन खतरा अभी भी पूरी तरह से टला नहीं है। मंगलवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 25 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज समाने आ चुके है।

जानकारी के अनुसार आज रतलाम के जावरा के आदित्य नगर की 29 वर्षीय महिला रतलाम के गंगासागर के 26 वर्षीय पुरुष सुभाष नगर के 52 वर्षीय पुरुष जावरा संजय कांप्लेक्स के 68 वर्षीय पुरुष मोहन परिसर के 38 वर्षीय पुरुष पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के 62 वर्षीय पुरुष रतलाम के जिला चिकित्सालय के 50 वर्षीय पुरुष आनंद विहार कॉलोनी सैलाना के 28 वर्षीय पुरुष रतलाम दीनदयाल नगर के 6 वर्षीय बालक एमआइजी इंदिरा नगर की 52 वर्षीय महिला कॉलेज रोड की 56 वर्ष की महिला काटजू नगर की 71 वर्षीय महिला नारायण कॉलोनी के 51 वर्षीय पुरुष 45 वर्षी महिला 13 वर्ष की बालिका सिंधी कॉलोनी तेजा खेड़ी के 50 वर्षीय पुरुष जीत नगर के 36 वर्षीय पुरुष दीनदयाल नगर के 53 वर्षीय पुरुष 43 वर्षीय महिला इंदिरा नगर के 46 वर्षीय पुरुष इंद्रलोक नगर के 40 वर्षीय पुरुष टीचर्स कॉलोनी के 58 वर्षीय पुरुष शक्ति नगर के 29 वर्षीय पुरुष कोठारी वास के 57 वर्षीय पुरुष मंगल माल के 66 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज कुल 25नये मरीज समाने आ चुके है।

Related Articles

Back to top button