January 23, 2025

रतलाम: 75 साल पुराने जीर्ण-शीर्ण भवन को गिराया

rtm ngr nigam

रतलाम,20 सितम्बर (इ खबरटुडे)। वर्षा ऋतु में पुराने एवं जीर्ण-शीर्ण भवनों से किसी प्रकार हानि ना हो इस हेतु भरावा की कुई नीम वाला उपासरा के पास वाले 75 वर्ष पुराने जीर्ण-शीर्ण भवन को निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार गिराया गया।

भरावा की कुई नीम वाला उपासरा के पास वाले 75 वर्ष पुराने जीर्ण-शीर्ण रिक्त भवन को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व निगम लोक निर्माण विभाग अमले द्वारा जेसीबी, डम्बर, टेक्टर ट्रॉली व गैंग के माध्यम से गिराया गया ताकि किसी प्रकार की हानि ना हो।

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल के साथ प्रातः भवन का निरीक्षण किया निरीक्षण उपरान्त निर्देश दिये कि जीर्ण-शीर्ण भवन से आसपास के रहवासियों को किसी प्रकार की हानि ना हो इस हेतु भवन को सुरक्षित तरीके से गिराया जाये।

जीर्ण-शीर्ण भवन को गिराने की कार्यवाही प्रभारी कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, उपयंत्री राजेन्द्र मिश्रा, राजेश पाटीदार, विकास मरकाम, ब्रजेश कुशवाह आदि के द्वारा की गई।

वर्षा ऋतु से किसी प्रकार की जनहानि न हो इस हेतु नागरिक जीर्ण-शीर्ण, कच्चे खतरनाक तथा मानव आवास हेतु अनुपयुक्त भवनों का उपयोग आवास हेतु न करें तथा ऐसे भवन तत्काल गिरा देंवे साथ ही नागरिक अपने आसपास के ऐसे भवनों की जानकारी नगर निगम को देंवे।

जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम गोपालचन्द्र की है कि वर्षा ऋतु में जीर्ण-शीर्ण, कच्चे खतरनाक तथा मानव आवास हेतु अनुपयुक्त भवनों के गिरने से किसी प्रकार की जनहानि न हो इस हेतु नागरिक ऐसे भवनों का उपयोग आवास हेतु न करें।

यदि इसके बाद भी कोई व्यक्ति या परिवार ऐसे भवनों का उपयोग करता है तो वह होने वाली किसी भी जनधन हानि के लिये स्वंय जवाबदार रहेगा। जीर्ण-शीर्ण भवन सूचना एवं अपील के उपरान्त भी नहीं गिराने की दशा में होने वाली किसी भी जनधन हानि हेतु संबंधित भवन स्वामी व उपयोगकर्ता की होगी।

You may have missed