January 15, 2025

रक्तदान- बचाये कई जान के नारे के साथ भाजयुमो ने मनाया सेवा दिवस

WhatsApp Image 2017-03-05 at 3.24.58 PM

रतलाम,05 मार्च(इ खबरटुडे)। भारतीय जनता युवा मोर्चा रतलाम ने जिला अध्यक्ष बलवंत भाटी के नेतृत्व में प्रदेश के सेवाभावी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप मे रक्तदान शिविर लगा कर मनाया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित एवम महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन पर युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर रूपी उपहार प्रशंसनीय है।

रक्तदान से ऐसी ख़ुशी मिलती है जिसे बयाँ नही किया जा सकता-गौरव मूणत
शिविर में भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी गौरव मूणत ने कहा रक्तदान का अर्थ सिर्फ खुद के दान से नही होता बल्कि रक्तदान से अभिप्राय किसी जरूरतमंद को जीवन के दान से है, साथ ही आप जरूरतमंद व्यक्ति और उसके परिवार वालों को खुशियाँ भी दान में देते हो. इससे आपको ऐसी ख़ुशी मिलती है जिसे बयाँ नही किया जा सकता. इस अहसास को व्यक्ति तभी अनुभव कर सकता है जब उसने किसी के लिए रक्तदान किया हो. सोचों कि अगर हमारे सामने कोई व्यक्ति अपनी मौत से लड़ रहा होता है और आप उसके जीवन को बचाने में उसकी सहायता करते हो तो सोचो की आपको कैसा अनुभव होगा. आप उसी वक्त नींद से जाग जाते हो और आपको जीवन का असली महत्व समझ में आता है.

 

इस अवसर पर रक्तदान शिविर के अतिरिक्त सेकड़ो युवाओ के ब्लड ग्रुप की जांच कर फोन नम्बर सहित सूचि भी बनायीं गयी जिनकी जानकारी मरीज के परिजन द्वारा आवश्यकता होने पर जिला अध्यक्ष बलवंत जी भाटी से 9827234340 मोबाइल नं.पर फोन लगाकर प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed