December 26, 2024

‘योगी’राज में गुंडों की खैर नहीं, पुलिस ने 6 महीनों में किए 420 एनकाउंटर, 15 ढेर

Gun-fire

नई दिल्‍ली,16सितम्बर(इ खबर टुडे)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों में खौफ बनाने के लिए कई मुठभेड़ को अंजाम दिया है. इन मुठभेड़ों में 15 कुख्यात अपराधियों को मार गिराया है.

सरकार की ओर से जारी किए गए इन आंकड़ों के अनुसार यूपी पुलिस ने 20 मार्च 2017 से 14 सितंबर 2017 के बीच 420 एन्काउंटर को अंजाम दिया और इसमें 1106 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की ओर से 6 महीने में की गई इन मुठभेड़ों में 15 अपराधियों को मार गिराया गया, जबकि 84 अपराधी घायल हुए है. आंकड़ों के अनुसार मेरठ में सबसे ज्यादा 193 एनकाउंटर हुए हैं और राजधानी लखनऊ में सबसे कम 7 मुठभेड़ हुए. अपराधियों पर की गई इस बड़ी कार्रवाई में 88 पुलिसकर्मी भी घायल हुए.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए 1106 अपराधियों में 868 अपराधी वो हैं, जिन पर पुलिस की ओर से इनाम घोषित था. इन मुठभेड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के जिले गोरखपुर में भी 2 मुठभेड़ की गई है और 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है. मारे गए अपराधियों में सुनील शर्मा (लखनऊ), जयहिंद यादव, रामजी, सुजीत सिंह (आजमगढ़), कासिम (मथुरा) आदि का नाम शामिल है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds