यूपी निकाय चुनावः मामूली हिंसा के बीच अंतिम चरण का मतदान जारी
लखनऊ,29 नवम्बर (इ खबरटुडे)।उत्तर प्रदेश में शहरों की सरकार चुनने का काम आज पूरा हो जाएगा। निकाय चुनावों के लिए अंतिम चरण का मतदान बुधवार सुबह शुरू हो गया है और इसके लिए मतदान केंद्रों पर लंबी लाइने लग गई है। अंतिम चरण में 26 जिलों की 233 नगरीय निकायों के लिए मतदान हो रहा है। बुधवार सुबह मतदान शुरू होते ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे।
बागपत, सहारनपुर और बुलंदशहर में एक-दो स्थानों पर फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामे को छोड़ तीनों जिलों में शांतिपूर्वक मतदान जारी है। सहारनपुर में महापौर के साथ ही पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद के लिए वोट डाले जा रहे हैं। अन्य दो जिलों में पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान हो रहा है। सुबह छह बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी।