December 24, 2024

मोदी पर कनफ्यूज नवाज के सलाहकार, एक ने कहा- ‘बुरे’, दूसरा बोला- ‘अच्छे’

narendra-modi

नई दिल्ली ,09 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारत की सैन्य कार्रवाई से बैकफुट चल रहा पाकिस्तान अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत नेतृत्व क्षमता को लेकर असमंजस में है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 2 अहम सलाहकारों की पीएम मोदी पर अलग-अलग राय है। शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज का मानना है कि मोदी सरकार के रहते भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधर नहीं सकते। वहीं, नवाज के कश्मीर मामलों के सलाहकार मुशाहिद हुसैन सैयद का कहना है कि पीएम मोदी नर्म मिजाज के शख्स हैं।

सरताज अजीज ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं। अजीज ने कहा था कि मोदी के प्राइम मिनिस्टर रहते और उनकी सरकार के रहते भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते नहीं सुधर सकते। अगर लोगों के आने-जाने और कारोबार में दिक्कत ना हो तो भारत-पाकिस्तान बॉर्डर को सील करने में कोई बुराई नहीं है। बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री सेशन के दौरान सभी पार्टियों एक रिजोल्यूशन पास किया। इसमें कश्मीर में भारतीय फौज द्वारा किए जा रहे जुल्म, सीजफायर वॉयलेशन और सिंधु जल समझौते और बलूचिस्तान पर भारत के रवैये की निंदा की गई है।

मुशाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मोदी दिल्ली के लिए बाहरी हैं। वो दिल्ली के उन पुराने लोगों की तरह नहीं हैं जो पाकिस्तान को लेकर खीझ रखते हुए कोल्ड वाॅर के दौर में जीते हैं। मुझे लगता है इस्लामाबाद में सार्क समिट जरूर होगा। मोदी भी वहां जाकर नवाज से गले मिल सकते हैं। मुझे लगता है कि मोदी को आगे बढ़ने का यही रास्ता सही लगेगा।

सैयद ने आगे कहा कि मोदी में सरप्राइज देने की ताकत है। वह इतने तो नर्म मिजाज हैं कि कभी भी यू टर्न ले सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में वह पाकिस्तान पर यू टर्न लेकर साऊथ एशिया को तोहफा दे सकते हैं। मोदी और नवाज में अच्छे रिश्ते हैं। मोदी देश को यू टर्न के लिए तैयार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत तेजी से उभरना चाहता है। उसे एनएसजी और यूएन सिक्युरिटी काउंसिल की मेंबरशिप चाहिए। इसके लिए पाकिस्तान से बेहतर रिश्ते होने जरूरी हैं। अगर दोनों देशों में जंग हुई तो भारत 10 साल पीछे चला जाएगा। हमें लगता है कि अमेरिका दोनों देशों को बातचीत के लिए तैयार कर रहा है। मकसद साफ कि वह दोनों देशों के बीच टेंशन नहीं चाहता। गौरतलब है कि मुशाहिद हुसैन सैयद इस वक्त अमेरिका में हैं और कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के लिए वहां समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds