December 25, 2024

मोदी के बाद ट्रंप ने की इमरान से बात, LoC पर शांति बनाए रखने की अपील

imran-khan-cartoon

वॉशिंगटन,20 अगस्त(इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान से तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के पीएम से बात की है। पीएम नरेंद्र मोदी से बात के बाद ट्रंप ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से बात की और उन्हें कश्मीर के मुद्दे पर संयम बरतने की नसीहत दी है।

ट्रंप ने इमरान से तनाव बढ़ाने से रोकने और ऐसी स्थिति से बचने की सलाह दी। दोनों नेताओं से बात के बाद ट्रंप ने क्षेत्र में स्थिति को ‘कठिन’ बताते हुए कहा कि उनकी दोनों पीएम से अच्छी बात हुई है।

ट्रंप ने इमरान खान को दी नसीहत
ट्रंप ने कहा, ‘मैंने दो अच्छे दोस्तों पीएम मोदी और पीएम इमरान खान से ट्रेड, रणनीतिक साझेदारी और सबसे खास बात कश्मीर में तनाव करने को लेकर बात हुई।’ उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि स्थिति ‘कठिन’ है लेकिन अच्छी बात हुई है। बातचीत के दौरान ट्रंप ने इमरान को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत के खिलाफ बयानबाजी पर संयम बरतने की नसीहत दी।

वॉइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने कश्मीर पर दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया। ट्रंप की इमरान से एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बातचीत है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds