मोदी कीट:1500 वितरित,1000 का और लक्ष्य,चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से वितरण जारी
रतलाम,05 अप्रैल (इ खबरटुडे)। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति शहर में मोदी कीट का लगातार वितरण कर रही है। अब तक 1500 कीटों का वितरण हो चुका है। फाउंडेशन का लक्ष्य 1000 कीट और बांटने का है।
विधायक एवं फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने बताया कि न्यूनतम 10 दिन के राशन की व्यवस्था वाली मोदी कीट फाउंडेशन द्वारा संस्थापित अहिंसा ग्राम में तैयार हो रही है।
अहिंसा ग्राम में निवासरत परिवार
लाॅक डाउन के दौरान गरीब, निर्धन और जरूरतमंदों की मदद के लिए यह कार्य स्वेच्छा से कर रहे है। रविवार को जवाहर नगर,गांधी नगर,मीरा कुटी,हाट रोड़, जावरा रोड़, हनुमान रुंडी,सिलावटों का वास,राजस्व कालोनी, डोंगरे नगर आदि क्षेत्रों में 500 मोदी कीट वितरित की गई।
सभी कीट जिला प्रशासन के आदेशानुसार महिला बाल विकास विभाग के सर्वे में चयनित परिवारों को दी गई। इस दौरान प्रशासन की भोजन सामग्री वितरण
समिति के सदस्य,खादय निरीक्षक, पटवारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका आदि मौजूद रहे।