December 26, 2024

मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज के बारे में परिजनों को समय पर सूचनाएं दी जाएंगी

medical collage

जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दिए निर्देश

रतलाम 16 सितम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड मरीजों के बारे में परिजनों को समय सीमा में वास्तविक सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शीघ्र उपचार के लिए सैंपल टेस्ट शीघ्रता से किए जाएंगे।

इस संबंध में जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देशित किया गया। बैठक बुधवार शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

बैठक में सांसद गुमानसिंह डामोर, शहर विधायक चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर नानावरे आदि उपस्थित थे।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि मेडिकल कॉलेज में नियोजित प्रबंधन हो, मरीज को समय पर उपचार मिले। मरीज की जान बचाने के लिए जो भी संभव प्रयास है वह हर हाल में किए जाएं। मेडिकल कॉलेज की प्रतिष्ठा को कायम रखा जाए।

बैठक में सांसद श्री डामोर के अलावा विधायक श्री काश्यप तथा डॉ. पांडे ने कॉलेज डीन को इस बात के लिए सख्ती से निर्देशित किया कि भर्ती मरीज के संबंध में उसके परिजन परेशान नहीं हो। उनको मरीज के बारे में तत्काल प्रॉपर जानकारी मिले, इसके लिए मेडिकल कॉलेज में कंट्रोल रूम स्थापित करें।

सांसद श्री डामोर ने निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज द्वारा मरीज के बारे में उसके परिजन को सच्चाई के साथ पूरी जानकारी दी जाए। मरीज चाहे अमीर हो या गरीब, सबके संबंध में एक जैसी गाइड लाइन अनुसार उपचार प्रबंधन सुनिश्चित करें। जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज तथा प्रशासन में समुचित समन्वय हो ताकि उचित उपचार समय सीमा में मिले।

विधायक श्री काश्यप ने कहा कि समन्वय में रिक्तता को दूर किया जाए, मरीज के परिजन जब अपने मरीज के बारे में जानकारी लेवे तो उसको तत्काल प्रॉपर जानकारी मिलना चाहिए। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में जिम्मेदार व्यक्तियों को तैनात किया जाए। सांसद श्री डामोर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जिन स्थानों पर सीसी टीवी नहीं है वहां तत्काल सीसी टीवी स्थापित किए जाएं।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें, एडवांस में दवाइयों का स्टॉक रखा जाए। मेडिकल कॉलेज से त्वरित गति से सूचनाओं का प्रवाह हो, इसके लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में आईटी शाखा स्थापित की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि आईटी शाखा के लिए पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में विधायक श्री काश्यप ने प्रशासनिक मैनेजमेंट पर जोर देते हुए कुशल प्रशासनिक व्यक्तियों की तैनाती के निर्देश दिए।

मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन उपलब्धता पर चर्चा करते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्देशित किया गया कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो, जरूरतमंद मरीज को अक्सीजन मिल सके इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं। जावरा विधायक डॉ. पांडे ने निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज के अलावा तहसील स्तर पर भी ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र से यदि मरीज को रतलाम लाना है तो वाहन में ऑक्सीजन उपलब्ध रहें।

कलेक्टर श्री डाड ने बताया कि मरीजों की संख्या का आकलन करते हुए आगामी समय में पर्याप्त बेड उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनाई गई है। होम आइसोलेशन भी किए जा रहे हैं, मेडिकल कॉलेज के अलावा रतलाम के नवीन कन्या परिसर में स्थापित कोविड-केयर सेंटर पर 425 बेड की व्यवस्था की जा रही है। जावरा, आलोट, बाजना में भी 50-50 बेड उपलब्धता की जा रही है। विधायक डा. पांडे ने निर्देशित किया कि जावरा कोविड सेंटर में बीएड संख्या बढ़ाई जाए क्योकि बड़ी हद तक आलोट, ताल, पिपलौदा के मरीज जावरा पर निर्भर है। मेडिकल कॉलेज में 20 आईसीयू है जो अभी पूरे उपयोग में आ रहे हैं। विधायक श्री काश्यप ने आईसीयू की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 15 फीवर क्लीनिक कार्य कर रहे हैं, फीवर क्लीनिक के बारे में सघन प्रचार-प्रसार किया जाएगा। विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के उपचार में कतई लापरवाही नहीं हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीज का उपचार उचित ढंग से हो, कोई शिकायत नहीं आए।

मास्क के लिए सख्ती की जाएगी
बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि जिले में 25 से 28 दिनों में मरीजों की संख्या दुगनी हो रही है जो चिंताजनक है। आमजन मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। यह कार्य सख्ती से कराया जाएगा, स्पॉट फाइन में तेजी लाई जाएगी। दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं पहनने पर पेनल्टी के साथ-साथ 2 दिन के लिए उनकी दुकान भी बंद कर दी जाएगी, इसके अलावा पिकनिक स्पॉट्स पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सांसद श्री डामोर ने मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस द्वारा कठोरता से कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds