November 23, 2024

मुख्यमंत्री श्री चौहान भगवान महाकालेश्वर की सवारी में शामिल हुए

कम्प्यूटराइजेशन सुविधा का लोकार्पण

भोपाल, 9 अगस्त(इ खबरटुडे)।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन में सपत्नीक भादो मास में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की पहली सवारी के पूजन में शामिल हुए। श्री चौहान ने पूजन-अर्चन पश्चात् भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर को पालकी में विराजित कर काँधे पर रखकर आगे बढ़ाया।
मन्दिर परिसर से रवाना हुई पहली सवारी परम्परागत मार्ग से निकली। मार्ग के दोनों ओर मौजूद हजारों श्रद्धालु ने पुष्प वर्षा कर सवारी का स्वागत किया। सवारी में मुख्यमंत्री चौहान एवं उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह झाँझ बजाते एवं भगवान महाकाल का भजन-कीर्तन करते हुए रामघाट तक पैदल गये। रामघाट पर मुख्यमंत्री ने पुनः सपत्नीक पूजन कर पालकी को आगे रवाना किया।

सवारी मार्ग में मुख्यमंत्री के साथ सांसद डॉ. चिन्तामणि मालवीय, विधायक डॉ.मोहन यादव और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

भगवान महाकालेश्वर का पूजन अर्चन

इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाकालेश्वर मन्दिर में विधि-विधान से भगवान का अभिषेक एवं पूजन-अर्चन किया। पूजन के दौरान मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद थीं। बाद में नन्दी गृह में मुख्यमंत्री का कलेक्टर एवं मन्दिर समिति के अध्यक्ष ने शॉल, श्रीफल एवं महाकालेश्वर का चित्र भेंट कर सम्मान किया।

कम्प्यूटराइजेशन सुविधा का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज महाकाल प्रवचन हॉल में मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित धर्मशालाओं, दान एवं प्रसाद सुविधाओं के कम्प्यूटराइजेशन का लोकार्पण किया। मंदिर की वेबसाइट www.mahakaleshwar.nic.in के माध्यम से समिति द्वारा संचालित धर्मशालाओं की बुकिंग, मंदिर में कहीं से भी भेंट देने एवं घर पर प्रसाद प्राप्त करने की सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

You may have missed