December 24, 2024

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 10 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं से आत्मीय संवाद किया

thumbnail

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 10 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं से आत्मीय संवाद किया

रतलाम,22 जून (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ताओं से आत्मीय जनसंवाद करते हुए कहा कि राज्य में आमजन की सरकार है। राज्य शासन की सारी योजनाएं कार्यक्रम आमजन के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता खुश तो शिवराज खुश। सोमवार के दिन मुख्यमंत्री को प्रदेश भर में 10 लाख से अधिक और रतलाम जिले में भी लगभग 20 हजार बिजली उपभोक्ताओं ने वेब लिंकिंग के माध्यम से सुना।

इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव संजय दुबे, सचिव आकाश त्रिपाठी उपस्थित थे। रतलाम जिले की 418 ग्राम पंचायतों, तहसील मुख्यालयों तथा जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के जनसंवाद में बिजली उपभोक्ता सम्मिलित हुए। रतलाम में विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य कार्यालय के अलावा विनोबा नगर केंद्र पर भी जनसंवाद में उपभोक्ताओं के सम्मिलित होने की व्यवस्था के साथ मुख्यमंत्री को सुना गया। अधीक्षण यंत्री कार्यालय पर अधीक्षण यंत्री एल.के.सोनेजी, कार्यपालन यंत्री वी.पी. सिंह, संजय मालवीय, डीई एच.ए. कुरेशी तथा बिजली उपभोक्ता उपस्थित थे।

100 रूपये का बिल आने पर 50 रूपये भुगतान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मार्च 2020 के ऐसे उपभोक्ता जो संबल योजना में शामिल हैं, जिनके बिल अप्रैल माह में 100 रूपये तक आये हैं, उन उपभोक्ताओं को आगामी 3 माहों में 100 रूपये तक बिल आने पर 50 रूपये ही बिल का भुगतान करना होगा। इस व्यवस्था के अंतर्गत लगभग 30 लाख 68 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे तथा लगभग 46 करोड़ रूपये की राशि का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सकेगा।

400 रूपये तक के बिल पर 100 रूपये का भुगतान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसे उपभोक्ता जिन्हें माह अप्रैल में 100 रूपये का बिल आया था किन्तु माह मई, जून एवं जुलाई में 100 से 400 रूपये के मध्य बिल आया है तो मात्र 100 रूपये ही बिल का भुगतान करना होगा। इस तरह लगभग 56 लाख उपभोक्ताओं को लगभग 255 करोड़ रूपये की राहत उपलब्ध करायी जायेगी।

400 रूपये से अधिक बिल पर आधा भुगतान

ऐसे उपभोक्ता जिनका बिल अप्रैल माह में 100 से 400 रूपये के मध्य आया था तथा माह मई, जून एवं जुलाई में 400 रूपये से अधिक आता है तो, ऐसे उपभोक्ता को बिल की आधी राशि का भुगतान करना होगा। शेष राशि के भुगतान के संबंध में बिलों की जाँच करने के उपरांत आगामी निर्णय लिया जायेगा। इसमें भी लगभग 183 करोड़ रूपये का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।

बिजली कर्मियों की सराहना की

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लॉकडाउन के समय में जब आप सभी लोग अपने घरों में थे, तब हमारे बिजली विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने लगातार बिना रूके आपके घरों में बिजली सप्लाई चालू रखी। आंधी बारिश के समय भी सभी विद्युतकर्मी आपकी सेवा में तत्पर हैं। वाकई ये हमारे कोरोना योद्धा है। इनका कार्य प्रशंसनीय है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds