मुंबई में शिवसेना का होगा मेयर, भाजपा देगी समर्थन
मुंबई,04 मार्च(इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि मुंबई मेयर को लेकर भाजपा परोक्ष रूप से शिवसेना को समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि बीएमसी में मेयर पद के लिए हम उम्मीदवार खड़ा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बीएमसी में किसी को बहुत नहीं मिला है।भाजपा ने तय किया है कि वह मेयर पद के लिए उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी। भाजपा शिवसेना के मेयर को समर्थन देगी। अकेले भाजपा के पार्षद सबसे ज्यादा चुने गए हैं, मुंबई के हित में शिवसेना का साथ देंगे। भाजपा पारदर्शिता के साथ समझौता नहीं करेगी।
देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि हम विपक्ष में नहीं बैठेंगे, ना ही विपक्ष के नेता का पद मागेंगे। हम सत्ता के साथ रहेंगे और सही तरीके से काम करने में उनकी मदद करेंगे। पूरे राज्य के नगर निगम व नगर पालिकाओं के नियमों का अध्ययन करने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति बनाई जा रही है जो राज्य के सभी निकायों के कानून का अध्ययन करके उसमें आवश्यक बदलावों की सिफारिश करेगी। इसके आधार पर राज्य सरकार निकाय के कानूनों में आवश्यक बदलाव करेगी। इससे राज्य में विकास कार्य एक समान तरीके से हो सकेंगे।