मुंबई में पटरी से उतरी लोकल ट्रेन,रेल सेवा प्रभावित
मुंबई ,25 अगस्त(इ खबरटुडे)। सुबह के 9:55 बजे माहिम के पास अंधेरी-सीएसटी हार्बल लोकल ट्रेन के 4 डब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे की वजह से वडाला और अंधेरी के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
वहीं पिछले कुछ हप्तों में दो बड़े रेल हादसे हुए हैं. हाल ही में खतौली में जो रेल हादसा हुआ था, उस हादसे में 23 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 150 से ज्यादा जख्मी हैं. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पटरी से उतरे 13 कोच एक-दूसरे पर जा चढ़े थे. हादसे की वजह थी कि पटरी टूटी हुई थी और मरम्मत का काम चल रहा था.
वहीं आजमगढ़ से दिल्ली आ रही कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. एक के बाद एक हुई दो रेल दुर्घटनाओं के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नैतिक जिम्मेदारी लेने की बात लिखी और कहा कि पीएम ने उन्हें वेट करने के लिए कहा है.