December 25, 2024

मिट्टी के गणेश जी क्रय कर लोगो ने अपनी धार्मिक तथा राष्ट्रीय आस्था का परिचय दिया

रतलाम,15सितम्बर(इ खबरटुडे)। सेवा भारती रतलाम द्वारा मिट्टी की गणेश जी मूर्तियां बनाई गई, जिसमें अनेक संगठनो तथा युवा वर्ग ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस वर्ष एक बहुत ही अनुकरणीय अनुभव रहा कि अधिक से अधिक लोगो ने मिट्टी के गणेश जी क्रय कर अपनी धार्मिक तथा राष्ट्रीय आस्था का परिचय दिया।संस्था अन्य के कार्यकर्ताओं ने भी सेवा भारती के मार्गदर्शन में मूर्तियां बनाई तथा लक्कड़ पीठा में परफेक्ट हेयर स्टाइल, माणक चोक में लक्ष्मी जी के मंदिर के पास, प्रियदर्शनी नगर में कन्हैया दूध डेरी तथा 80फिट रोड पर मूर्तियों के बाजार में स्टाल लगाकर मूर्तियों विक्रय किया। मिट्टी की मूर्तियां जहां 100 रुपये से 1500 तक विक्रय की वही सेवा बस्ती के लोगो को 1 रुपये में भी मिट्टी की मूर्तियां दी , तथा जो लोग 100 रुपये भी खर्च नही कर सकते उन्हें उनकी पसंद के शुल्क पर मूर्तियां विक्रय की।
वही बाजार मे अन्य POP की मूर्तियों की दुकान के संचालकों से परिचय कर उन्हें मिट्टी की मूर्तियां भेंट की ओर उनसे आग्रह किया कि वह आपके घरों में इस वर्ष मिट्टी की ही मूर्ति ही स्थापित करें । साथ ही यह भी निवेदन किया कि अगले वर्ष सभी POP मूर्ति के विक्रेता केवल मिट्टी की ही मूर्तियां विक्रय हेतु लाये अथवा बनाये। यदि उन्हें बनाना नही आता तो सेवा भारती द्वारा उन्हें इसका विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। रतलाम जिला प्रचार प्रमुख विवेक जायसवाल ने मूर्तिकारों व विक्रेताओं से चर्चा करके अनिल प्रजापत, अशोक प्रजापत, चेतन कुमावत, हरीश सेन, कमलेश प्रजापत, नरेंद्र , परमेश्वर , साजन , सुरेश ,विनोद, विशाल आदि अन्य मूर्ति विक्रेताओ को मूर्तिया भेंट की अधिकतर मूर्तिकारों ने बताया यह हमारा पैतृक व्यवसाय है।

हमारे दादा – पिता भी मिट्टी की ही मूर्तियां बनाते थे। लेकिन फैशन की दुनिया को देख कर हम कुछ वर्षों से POP की मूर्तियां लाने लगे लेकिन अब हमें भी महसूस हुआ कि हमे भी मिट्टी की ही मूर्तिया लानी थी। ग्राहक की पहली मांग मिट्टी की ही मूर्ति थी ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds