रतलाम

मिïट्टी धंसने से मजदूर की मौत

रतलाम,27 मार्च(इ खबरटुडे)। बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्र्राम भीलो की खेड़ी के समीप रेलवे पुलिया के नीचे नाली निर्माण के दौरान मिïट्टी धसने से गुरुवार को एक मजदूर की मौत हो गई, एक अन्य मजदूर घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। बिलपांक थाना प्रभारी युएस सोनी ने बताया कि झाबुआ जिले के रायपुरिया क्षेत्र के ग्र्राम हिरानी पाड़ा निवासी रुमाल पिता राधु (40) की मौके पर ही मौत हो गई। 20 वर्षीय डुंगरसिंह पिता नागू गंभीर रुप से घायल हो गया। दोनों मजदूर प्रीतम नगर स्टेशन से भीलो की खेड़ी तरफ स्थित पुलिया के नीचे नाली निर्माण कार्य में खुदाई कर रहे थे। अचानक मिïट्टी धसने से वे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

Back to top button