January 23, 2025

मानहानी मामले में सीएम बयान दर्ज कराने पहुंचे भोपाल जिला कोर्ट

cm in tention

भोपाल,25 नवम्बर (इ खबरटुडे)।सीएम शिवराज सिंह द्वारा कांग्रेस नेता केके मिश्रा के खिलाफ लगाए गए मानहानी के केस में शुक्रवार को सीएम बयान देने जिला अदालत पहुंचे। सुबह करीब 11:15 से शुरू हुई कोर्ट की कार्रवाई देर तक चलती रही। कोर्ट में सीएम शिवराज सिंह ने अपने बयान दिए, जिस पर केके मिश्रा के वकील ने सवाल भी किए।

केके मिश्रा से भी कोर्ट में सवाल किए गए। करीब साढ़े तीन घंटे तक सवालों और जवाबों का सिलसिला चलता रहा। सीएम के साथ इस दौरान उनके वकील मौजूद रहे। केके मिश्रा द्वारा लगाए गए आरोप के बाद सीएम ने जून 2014 पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

You may have missed