November 1, 2024

महाजनसम्पर्क के साथ हुआ चुनाव प्रचार का समापन

भाजपा प्रत्याशी ने रतलाम के मतदाताओं से लिया जीत का आशीर्वाद

रतलाम 22 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रतलाम संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के संकल्प को लेकर भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शहर में महाजनसम्पर्क पर निकले, जहां मतदाताओं ने उन्हें ‘विजय भव:’ का आशीर्वाद दिया।
रैली की शुरूआत नाहरपुरा चौराहे से ढोल-ढमाके, आतिशबाजी और भाजपा और नमो के जयकारों के बीच हुई। खुली जीप में श्री भूरिया के साथ लोकसभा चुनाव संचालक एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, महापौर शैलेन्द्र डागा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित सवार थे। यहां उपस्थित जनसमूह ने श्री भूरिया के रैली शुभारम्भ स्थल पर पहुंचते ही पुष्पवर्षा के साथ उनका स्वागत किया। श्री भूरिया खुली जीप में सवार होकर नागरिकों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे।  dsbjs2
नाहरपुरा से आरम्भ हुई संकल्प रैली डालुमोदी बाजार चौराहा से जब माणकचौक-घांस बाजार क्षेत्र में पहुंची तो यहां व्यापारियों ने उनका फूलों की वर्षा से अभूतपूर्व स्वागत किया। इन क्षेत्रों से आगे निकलकर जब रैली प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, गणेश देवरी तथा धानमंडी क्षेत्र में पहुंची तो सम्पूर्ण क्षेत्र भाजपामय हो उठे। महाजनसम्पर्क रैली में युवाओं की टोलियां जहां नरेन्द्र मोदी की जयघोष करते हुए एक-सी वेशभूषा में चल रही थी, महिलाओं की टोलियों ने एभी अपनी उत्साहपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाई। चांदनीचौक, चौमुखीपुल क्षेत्र में श्री भूरिया का पुष्पवर्षा के बीच स्वागत किया गया। शहर सराय, धानमंडी, गायत्री टाकिज रोड  होते हुए भाजपा का यह कारवां सैलाना बस स्टैण्ड पर पहुंचा।
इस रैली में वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल मौर्य, रतलाम शहर विधानसभा प्रभारी अशोक चौटाला, तीनों मण्डल अध्यक्ष विश्वमोहन लोढ़ा, बद्रीलाल परिहार तथा दिनेश शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अशोक पोरवाल, महिला मोर्चा रतलाम शहर प्रभारी श्रीमती अनिता कटारिया, पूर्व महापौर श्रीमती आशा मौर्य, एमआईसी सदस्य, भाजपा पार्षदगण, एल्डरमेन, पूर्व पार्षद, झमक भरगट सहित बड़ी संख्या में पार्टी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित थे। dsbjs3

 

 

मतदाता नया इतिहास लिखेंगे

रैली शुभारम्भ के पूर्व नाहरपुरा चौराहे पर क्षेत्रीय पार्षद अशोक यादव मित्र मण्डल द्वारा श्री भूरिया का स्वागत किया गया। यहां उन्होंने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी की लहर है, उन्हें प्रधानमंत्री बनने से कोई ताकत रोक नहीं सकती। रतलाम , दिल्ली-मुम्बई बड़ी रेल लाईन के बीच अब एक बड़ा शहर है, जिसके विकास की प्रचुर संभावनाएं हैं। हम स्थानीय विधायक उद्योगपति चेतन्य काश्यप के साथ मिलकर रतलाम का सर्वांगीण विकास करेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय सांसद पर उपेक्षा एवं सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया । पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि रतलाम संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस सांसद ने हमेशा उपेक्षा की है। यही वजह है कि रतलाम के साथ न्याय नहीं हो पाया है। कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाते हुए इतिहास रचें।
विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में कट्ठीवाड़ा-अलीराजपुर से लेकर सैलाना तक परिवर्तन की लहर है। जागरुक मतदाता अब नया इतिहास लिखने जा रहा है। क्षेत्र के विकास में भाजपा सांसद और विधायक विकास के दो पहिए सिध्द होंगे। उन्होंने कहा केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनना तय है। अब मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि वे रतलाम से भाजपा सांसद चुनकर दिल्ली भेजें।
शैलेन्द्र डागा ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर से मतदान करवाने के लिए संकल्पित होकर 24 अप्रैल को जुट जाए। बजरंग पुरोहित ने कहा कि रतलाम से श्री भूरिया की ऐतिहासिक जीत होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds