मध्यप्रदेश पर्यटन क्वीज प्रतियोगिता 19 अगस्त को
रतलाम,18 अगस्त (इ खबर टुडे )। म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा रतलाम पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता दिनांक 19 अगस्त को प्रातः 9 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.सागोद रोड़ रतलाम पर आयोजित होगी।
श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल कलेक्टर एवं अध्यक्ष रतलाम पर्यटन विकास परिषद के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय के उत्कृष्ठ उ.मा.वि. रतलाम पर प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में जिले के 190 विद्यालयों की टीमों के 570 विद्यार्थी शामिल होगें। प्रत्येक टीम में कक्षा 9वीं तथा 10वीं के 03 विद्यार्थी शामिल है।
प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी रामेश्वर चौहान जिला शिक्षा अधिकारी तथा एस.कुमार सचिव रतलाम पर्यटन विकास परिषद ने बताया हैं कि प्रतियोगिता में प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक टीमों का पंजीयन किया जाकर प्रथम चरण में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें 6 सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन द्वितीय चरण के लिए किया जायेगा।
तत्पश्चात दोपहर 2ः30 बजे प्रथम चरण प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की जावेगी और दोपहर 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक द्वितीय चरण में मल्टीमिडीया क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागीयों को म.प्र. दूरिज्म बोर्ड की और से प्रातः 8ः30 बजे स्वल्पाहार तथा दोपहर 12ः30 बजे भोजन भी उपलब्ध कराया जावेगा।
द्वितीय चरण में शामिल 6 टीमों (18 विद्यार्थियों) में से द्वितीय चरण पश्चात 3 टीमों का चयन होगा जो जिले कि टॉप 3 विजयी टीम कहलायेगी। जिले की प्रथम तीन विजेता टीमों को म.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा पुरूस्कार स्वरूप टूर पैकेज तथा शेष सभी प्रतिभागीयों को प्रमाण पत्र एवं उपहार अतिथीयों द्वारा प्रदान किए जावेगे।