December 24, 2024

मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे, तैयारियां पूर्ण

elect1

24 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगी मतदान प्रक्रिया

रतलाम 23 अप्रैल(इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन-2014 के अन्तर्गत रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। मतदान 24 अप्रैल को प्रातः7 बजे से प्रारंभ होकर सायं 6 बजे तक चलेगा। मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को आज रवाना किया गया। रतलाम ग्रामीण,रतलाम शहर एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम से तथा जावरा एवं आलोट विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा से मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया। दोपहर तक समस्त मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच चुके थे।
मतदान के लिए रतलाम जिले के 1134 मतदान केन्द्रों पर समस्त तैयारियां की जा चुकी है। मतदान दल आज निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंचने के उपरांत केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थाओं में जुट गए।सेक्टर अधिकारियों व्दारा मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के उपरांत समस्त व्यवस्थाओं की पूर्णता की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को दी गई है।रतलाम जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र है जो तीन संसदीय क्षेत्रों में विभक्त हैं।रतलाम संसदीय क्षेत्र में रतलाम जिले की तीन विधानसभा क्रमशः रतलाम ग्रामीण,रतलाम शहर एवं सैलाना शामिल है। इसी तरह मंदसौर संसदीय क्षेत्र में जिले की जावरा विधानसभा तथा उज्जैन संसदीय क्षेत्र में जिले की आलोट विधानसभा सम्मिलित है।elect3
निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने एवं स्वतंत्र,शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान प्रक्रिया का संचालन सुनिश्चित करने की दृष्टि से जिले में बडे पैमाने पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। पूर्व में ही पुलिस व्दारा असामाजिक तत्वों के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों के अलावा भी बडी संख्या में स्थानीय पुलिस बल के साथ बाहर से आए फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैै। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चैबंद रहेगी और मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार से भी बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।elect2

1134मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में 1134 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इनमें से 170 केन्द्र क्रिटिकल तथा 22 केन्द्र वल्नरेबल माने गए है। सीमावर्ती क्षेत्र में 45 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। सामान्य मतदान केन्द्रों की संख्या 964 है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219-रतलाम ग्रामीण में कुल 218 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है जिनमें 25 केन्द्र क्रिटिकल एवं 4 केन्द्र वल्नरेबल श्रेणी में रखे गए हैं।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 220-रतलाम सिटी में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 230 है।इनमें 51केन्द्र क्रिटिकल तथा 6केन्द्र वल्नरेबल श्रेणी में है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 221-सैलाना में मतदान केन्द्रों की संख्या 209 है जिनमें से 29 केन्द्र क्रिटिकल माने गए हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 222-जावरा में 250 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इनमें 43 केन्द्र क्रिटिकल श्रेणी में तथा 4 केन्द्र वल्नरेबल श्रेणी में रखे गए है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 223-आलोट में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 227 है।इनमें से 22 केन्द्र क्रिटिकल और 8 केन्द्र वल्नरेबल माने गए है। जिले के सैलाना,जावरा और आलोट विधानसभा क्षेत्रों में सीमावर्ती इलाकों में स्थापित मतदान केन्द्रों की संख्या क्रमशः 23,13 एवं 9 है। इस प्रकार सीमावर्ती क्षेत्रों में कुल 45 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है!

9 लाख 47 हजार 954 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

तीन संसदीय क्षेत्रों में शामिल जिले के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 9 लाख 47 हजार 954 मतदाता 24 अप्रैल को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 4 लाख 83 हजार 781 पुरूष तथा 4 लाख 64 हजार 149 महिलाएं एवं 24 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24-रतलाम संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता वोट डालेंगे। 219-रतलाम ग्रामीण में 91हजार 436 पुरूषों तथा 88 हजार 11 महिलाओं सहित कुल एक लाख 79 हजार 450 मतदाता वोट डालेंगे! इनमें अन्य श्रेणी के तीन मतदाता भी शामिल है। इसी प्रकार 220-रतलाम सिटी में एक लाख 2 हजार 782 पुरूषों तथा 98 हजार 473 महिलाओं सहित कुल 2 लाख 1 हजार 255 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 221- सैलाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 88 हजार 083 पुरूषों व 87 हजार 740 महिलाओं एवं 6 अन्य मतदाताओं सहित कुल एक लाख 75 हजार 829 मतदाता मतदान करेंगे।
23- मंदसौर संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के 222-जावरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक लाख 99 हजार 909 मतदाता है। इनमेें एक लाख 2 हजार 475 पुरूष, 97 हजार 428 महिलाएं तथा अन्य श्रेणी के 6 मतदाता सम्मिलित है।इसी प्रकार 22-उज्जैन संसदीय क्षेत्र में शामल जिले के 223-आलोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल एक लाख 91 हजार 511 मतदाता है। इनमें 99 हजार 5 पुरूष तथा 92 हजार 497 महिला मतदाता शामिल है! साथ ही 9 मतदाता अन्य श्रेणी में है।
जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 254 सेवा नियोजित मतदाता भी है जिसमें 193 पुरूष एवं 61 महिलाएं शामिल है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds