December 25, 2024

मतगणना शुरू, शुरुआती रुझानों में BJP को पछाड़ रही है शिवसेना

shivsena

मुंबई 23 फरवरी(इ खबर टुडे )।आज फैसला होगा कि मुंबई किसकी होगी. सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शिवसेना और बीजेपी ने ये चुनाव अलग-अलग लड़ा है. ऐसे में दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. शुरूआती रुझानों के मुताबिक, शिवसेना बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. मुंबई और ठाणे में शिवसेना आगे है तो नागपुर और नासिक में बीजेपी ने बढ़त बना रखी है.227 सदस्यीय बीएमसी चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था. मुंबई के अलावा नौ अन्य महानगरपालिकाओं में भी चुनाव हुए थे. इस चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के अलावा कांग्रेस और मनसे के लिए भी अपनी नाक बचाने का मौका है.

शिवसेना के लिए BMC चुनाव अहम क्यों ?
शिवसेना के लिए महाराष्ट्र में अस्तित्व की लड़ाई है. इस चुनाव में शिवसेना के हारने का मतलब है महाराष्ट्र की राजनीति में उसकी सबसे बड़ी हार. हारे तो महाराष्ट्र में शिवसेना का दबदबा कम होगा. वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी से खुद को बड़ा दिखाने का आखिरी मौका है.

BJP के लिए BMC चुनाव अहम क्यों ?
नोटबंदी के बाद मुंबई के लोग पहली बार वोट करेंगे. जीते तो नोटबंदी के फैसले को समर्थन का संदेश जाएगा. जीत मिली तो शिवसेना पर राजनीतिक बढ़त भी मिलेगी और महाराष्ट्र की नंबर वन पार्टी का दावा सही होगा.

कांग्रेस के लिए BMC चुनाव अहम क्यों ?
कांग्रेस के लिए ये चुनाव अपनी नाक बचाने का मौका है. बढ़त मिली तो राज्य की राजनीति में दबदबा बढ़ेगा. जनता बताएगी कि वो नोटबंदी के विरोध में उसके साथ है या नहीं. कांग्रेस के लिए सत्ता में वापसी के लिए ये चुनाव जीतना बेहद जरूरी है.

MNS के लिए बीएमसी BMC अहम क्यों ?
राज ठाकरे के पास पार्टी का अस्तित्व बनाए रखने का इकलौता रास्ता है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लिए करो या मरो की स्थिति है. सीट बढ़ीं तो महाराष्ट्र की राजनीति में राज ठाकरे का कद बढ़ेगा और अगर हार मिली तो राज ठाकरे के राजनीतिक करियर पर सवाल उठने लगेंगे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds