January 24, 2025

मंगलवार को पाकिस्तान चुनेगा अपना नया प्रधानमंत्री

pakisthan.j01

इस्लामाबाद,31 जुलाई(इ खबरटुडे)।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जगह मंगलवार को पाकिस्तानी संसद एक नए प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोप में 67 वर्षीय शरीफ को अयोग्य करार दिया था जिसके बाद शरीफ को कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने सदन का नया नेता चुनने के लिए पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली की बैठक मंगलवार दोपहर तीन बजे बुलाई है।

नेशनल असेंबली सचिवालय ने भी अलग से नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है। अधिसूचना के मुताबिक सचिव, नेशनल असेंबली के दफ्तर से शुक्रवार शाम तीन बजे के बाद से नामांकन पत्र हासिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों को सोमवार दोपहर दो बजे तक जमा कराया जा सकता है और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष उसी दिन तीन बजे नामांकन पत्रों की जांच करेंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषषणा करेंगे।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने फिलहाल शाहिद खाकन अब्बासी को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है लेकिन बाद में वह शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए रास्ता बनाएंगे। वहीं, विपक्षी पार्टियों में पाकिस्तान पीपुल पार्टी (पीपीपी) के आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के इमरान खान छोटी पार्टियों की मदद से संयुक्त रूप से एक उम्मीदवार खड़ा करने की कोशिश में है। पाकिस्तान पहले भी इस तरह की व्यवस्था का गवाह बन चुका है।

You may have missed