December 26, 2024

भोपाल में 25 मई से शुरू होंगी उड़ानें, इंडिगो ने दिल्ली तक बुकिंग शुरू की

AIR-POART-BHOPAL

भोपाल,22 मई (इ खबरटुडे)। एयरपोर्ट अथारिटी एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आग्रह पर एयरलाइंस कंपनियों ने 25 मई से उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है। भोपाल से इंडिगो ने गुरुवार देर रात दिल्ली उड़ान में 25 मई के लिए बुकिंग शुरू कर दी। जल्द ही बाकी शहरों की उड़ानों में भी बुकिंग शुरू होने की संभावना है। यात्रियों को नई गाइडलाइन का पालन करना होगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी। गुरुवार को स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी गाइडलाइन) भी जारी की गई। इंडिगो ने देर रात को भोपाल से दिल्ली के बीच अपनी उड़ान संख्या 9 डब्ल्यू 6-ई 2052 में बुकिंग शुरू कर दी।

यह उड़ान दोपहर 3.30 बजे दिल्ली से भोपाल आएगी। शाम 4 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए टेकआफ होगी। इसमें शुरूआती किराया 4310 रुपये लिया जा रहा है। मुंबई एवं बंगलुरु के लिए 1 जून से बुकिंग की जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन शहरों के लिए भी 25 मई से उड़ानें शुरू होंगी। एयर इंडिया ने देर रात तक अपनी बुकिंग विंडो नहीं खोली थी। गाइडलाइन का असर, टिकट सस्ते

गुरुवार को जारी गाइडलाइन के बाद यह तय हो गया है कि विमान में बीच की सीट खाली नहीं रहेगी। इसका लाभ यात्रियों को सस्ते किराए के रूप में मिलेगा। हालांकि कोरोना संकट तक सीटों को सैनिटाइज किया जाएगा। इंडिगो ने भोपाल से दिल्ली तक तीन, मुंबई तक एक एवं बंगलुरु तक एक उड़ान में 1 जून से बुकिंग शुरू की है। भोपाल से 1 जून से किराया कम

शहर न्यूनतम किराया इंडिगो की उड़ानें

मुंबई 2840 रुपये 1

मुंबई 2840 रुपये 3

बंगलुरु 5667 रुपये 1

नई गाइडलाइन की खास बातें

1- कम से कम दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।

2- स्क्रीनिंग एवं हेल्थ डिक्लरेशन देना जरूरी।

3-14 साल से अधिक आयु हो तो आरोग्य ऐप जरूरी।

4- आरोग्य सेतू में ग्रीन दिखने पर ही विमान में एंट्री।

5- पैसेंजर्स को ग्लब्स एवं मास्क लगाना जरूरी होगा।

6-बैगेज को एयरपोर्ट पर सैनिटाइज किया जाएगा।

7- टर्मिनल के सभी गेट खोलने का प्रस्ताव।

8-जूतों को डिसइंफेक्ट करने के लिए ब्लीज मैट होगी।

9- गर्भवती महिलाओं व अधिक बुजुर्गों को प्रवेश नहीं।

10- विमान में खाना नहीं खा सकते। मिलेगा भी नहीं।

इनका कहना है
एयरपोर्ट अथारिटी ने उड़ान संचालन की सभी तैयारियां की हैं। हमने एयरलाइंस कंपनियों से उड़ानें शुरू करने को कहा है। अब कंपनियां निर्णय लेंगी। नई गाइडलाइन का पालन कराएंगे– अनिल विक्रम, एयरपोर्ट डायरेक्टर

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds