December 25, 2024

भीषण बाढ़ की चपेट में केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक, करीब 200 लोगों की मौत

tufaan

नई दिल्ली,10 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित कई राज्य भीषण बाढ़ की चपेट में है. करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक केरल, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में अगले 24 घंटे में भारी से काफी बारिश होने की संभावना है. जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है.

 

 

केरल
केरल एक बार फिर भीषण बाढ़ की चपेट में है. अब तक सूबे में बाढ़ से 38 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कई लोगों की मौत हो गई. केरल में बारिश ने इस वर्ष भी कहर ढाया है. उन्होंने कहा कि वायनाड और मलप्पुरम में भूस्खलन के कारण मलबे में कम से कम 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

महाराष्ट्र
पश्चिम महाराष्ट्र के पांच जिलों में भीषण बाढ़ के कारण दो लाख 85 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया है जिसमें बुरी तरह प्रभावित कोल्हापुर और सांगली भी शामिल हैं. बाढ़ के कारण राज्य में मरने वालों की संख्या 144 हो गई. कोल्हापुर में 34 राहत दल और सांगली में 36 राहत दल काम कर रहे हैं. इनमें एनडीआरएफ, नौसेना, तटरक्षक बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम भी शामिल है.

केंद्र सरकार की मदद
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बाढ़ प्रभावित चार राज्यों में राहत और बचाव कार्यों के लिये एनडीआरएफ की लगभग 83 टीमें भेजी गई हैं. केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के हालात और उनसे निपटने के लिये केन्द्रीय मंत्रालयों तथा एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की गई. एनडीआरएफ के महानिदेशक ने बैठक में बताया कि एनडीआरएफ की 83 टीमों ने सभी जरूरी उपकरणों के साथ चारों बाढ़ प्रभावित राज्यों के संवेदनशील इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है.

ये टीमें सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षक बलों की 173 टीमों के साथ मिलकर काम कर रही हैं. एनडीआरएफ की एक टीम में लगभग 45 कर्मी होते हैं. बयान के अनुसार, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds