November 18, 2024

भारत में नहीं विदेशों में छपे है गणेश जी के डाकटिकट

(गणेश चतुर्थी पर विशेष)

रतलाम,24 अगस्त(इ खबरटुडे)। मंगलमूर्ति विघ्रविनाशक गणेश जी शुक्रवार गणेश चतुर्थी के दिन घर घर विराजेंगे। यह तथ्य बडा आश्चर्यजनक है कि जिस देश में घर घर गणेश जी की स्थापना की जाती है,उस भारत में गणेश जी पर आज तक कोई डाक टिकट नहीं छापा गया है। जबकि विदेशों में गणेश जी के चित्र वाले डाक टिकट छापे गए है।
नगर के प्रसिध्द डाक टिकट संग्राहक फिलैटेलिस्ट शैलेन्द्र कुमार निगम ने बताया कि भारत में तो आज तक गणेश जी पर कोई डाक टिकट नहीं निकाला गया है,लेकिन भारत के पडोसी देश नेपाल और श्रीलंका ने गणेश जी के चित्रों वाले डाक टिकट छापे है। श्रीलंका और नेपाल द्वारा छापे गए गणेश जी के चित्रों वाले डाक टिकट फिलैटेलिस्ट श्री निगम के संकलन में मौजूद है। श्री निगम ने बताया कि श्रीलंका में छापा गया गणेश जी वाला डाक टिकट दो रु.मूल्य का है,जबकि नेपाल ने पांच रु.मूल्य का डाक टिकट निकाला है। नेपाल के डाक टिकट में काठमाण्डू स्थित कागेश्वर गणेश मन्दिर की प्रतिमा का चित्र छापा गया है,जबकि श्रीलंका के डाक टिकट में श्रीलंका के पुरातत्व विभाग को श्रीलंका के पोलोन्नारुवा से प्राप्त बारहवीं सदी की प्राचीन गणेश प्रतिमा का चित्र प्रकाशित किया गया है। श्रीलंका द्वारा जारी डाक टिकट का मूल्य दो रुपए है।

You may have missed