December 26, 2024

भारत बना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य

modi pm

नई दिल्ली,18 जून (इ खबरटुडे)।भारत संयुक्त राष्ट्र की 193वीं आमसभा में 184 मत हासिल कर दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य नियुक्त हो गया है. बुधवार को हुए सुरक्षा परिषद चुनाव में भारत के अलावा आयरलैंड, मेक्सिको, नॉर्वे ने भी जीत हासिल की है.

2021-22 कार्यकाल के लिए भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र से उम्मीदवार था. भारत की जीत तय थी क्योंकि इस क्षेत्र से भारत इकलौता उम्मीदवार था. एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 55 सदस्यीय समूह ने भारत की सीट का एकमत से समर्थन किया.

इससे पहले भारत सात बार- 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 और 2011-2012 – में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य रह चुका है.

बुधवार को संयुक्त राष्ट्र आम सभा में 75वें सत्र के लिए अध्यक्ष पद का चुना, सुरक्षा परिषद के पाँच अस्थायी सदस्यों का चुनाव और आर्थिक और सामाजिक परिषद के सदस्यों का चुनाव कोरोना वायरस महामारी की वजह से विशेष वोटिंग प्रावधानों के ज़रिए कराया गया.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds