November 16, 2024

भारत बंद: बिहार में बच्ची की मौत पर बवाल, कई राज्यों में बंद के दौरान हिंसा

नई दिल्ली,10सितम्बर(इ खबरटुडे)।पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस द्वारा बुलाए गए भारत बंद का देशभर में असर नजर आया है। भारत बंद के दौरान बच्ची की हुई मौत पर जहानाबाद के एसडीओ पारितोष कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि बच्ची की मौत जाम में एंबुलेंस फंसने की वजह से नहीं हुई है. बल्कि उसके परिजन उसे देर से अस्पताल लेकर जा रहे थे

बिहार में बंद के कारण एक मासूम बच्ची की जान चली गई है। बिहार के जहानाबाद में बंद के चलते प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई। जगह-जगह बंद समर्थकों के रोड जाम करने के कारण पिता बेटी को लेकर पैदल ही अस्पताल की तरफ दौड़ पड़ा मगर गौरी की सांसें तब तक उखड़ चुकी थीं।

बंद के दौरान कुछ राज्यों में हिंसा की खबरें भी हैं और इनमें बिहार के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश शामिल है जहां प्रदर्शनकारियों ने उग्र रूप धारण कर लिया। बिहार में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी वहीं मुंबई में मनसे कार्यकर्ताओं ने जबनर दुकानें बंद करवाईं। मध्यप्रेदेश के उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की है।

You may have missed